
लुधियाना,(संजय मिका,रिशव)-नौलखा बाग कालौनी मे तपोमय भूमि श्री राम शरणम आश्रम में श्री राम कृपा संत शिरोमणि श्री स्वामी सत्यानंद महाराज के सुशिष्य गुरुदेव ब्रह्मचारी श्री राम प्रकाश जी महाराज व गुरूजनों की सूक्ष्म अध्यक्षता में चल रहे त्रैमासिक 92 दिवस अखण्ड राम नाम जप महायज्ञ आज राम नाम के मंगल गगन भेदी उच्चारणों के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर दूसरे प्रदेशों और शहरों से आए भक्तों को भक्त महेश ने कहा कि वे भक्त धन्य और भाग्यशाली हैं जो त्रैमासिक 92 दिवस अखण्ड राम नाम जप महायज्ञ मे भाग लेकर राम नाम जपते रहे है । भर भर प्याले राम नाम महा रंस के पिते रहे है।यह राम कृपा ही है ।भाग ओना दे चंगे जिन्हें दे मन राम का बास है । राम नाम की कमाई करने बाले धन पति सेठ है । संसार की दौलत मालखाना सब यह रहने बाले है । हे राम हम सब आप से प्रार्थना करते है कि संसार मे कोरोना रूपी फैली महामारी को दूर करो सब संसार सुखी हो सब दुख रोग कष्ट दूर करो । जो राम नाम जपते है।नाम की डोरी पकड़ कर भक्त नामी के पास पहुंच जाता है। नाम में नामी का निवास है। राम नाम जपने से मनुष्य भवसागर पार ऊतर जाता हैआत्मानुभव ज्ञान तक पहुंचने का साधन राम नाम है। राम नाम का सिमरन सब बीमारियों की अचूक औषधि है। राम नाम जाप से जन्म जन्मांतर की मैल धुल जाती है इस अवसर पर राम दरबार में नतमस्तक होने विशेष रूप से पहंचे विधायक सुरिंदर डाबर,सिनीयर डिप्टी मेयर शाम सुन्दर मल्होत्रा, कांग्रेस की नेत्री लीनाटपारीया,भाजपा नेता हनी बेदी ,गोल्डी सभ्रवाल,अमीत गोसाईं, ,सुरिंदर वर्मा,सुन्दर लाल अरोड़ा ,सुरिन्दरअरोड़ा,सोहनलाल , बन्नू बहल धीरज कुमार, ,राजकुमार गोगना, आदि नेआदि ने उपस्थित होकर प्रभु कृपा प्राप्त की ।