Thursday, April 24

भोले बाबा का पूजन करने से दुखों से मिलता है छुटकारा : सांसद बिट्टू

  • महादेव सेवा दल भगवान शिव के 108 मनके की माला : राजीव राजा

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना महादेव सेवा दल विधानसभा पूर्वी सैक्टर-32 की तरफ से महा शिवरात्री के अवसर पर  अध्यक्ष चेतन बवेजा की अध्यक्षता में  11 मार्च को गांव चहलां स्थित मुक्तेश्वर मुक्ति धाम (समराला) में आयोजित होने वाले 16वें विशाल जागरण में सांसद रवनीत बिट्टू परिवार सहिंत नतमस्तक होगे उपरोक्त जानकारी अध्यक्ष चेतन बवेजा ने दिल्ली में सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, सीवरेज बोर्ड पंजाब सरकार के चैयरमैन राज कंवरप्रीत सिंह लक्की, जंगलात विभाग पंजाब सरकार के चैयरमैन वरिन्द्र सिंह बिंदर,यूथ कांग्रेस लुधियाना के पूर्व अध्यक्ष राजीव राजा,अमृतपाल सिंह रोमी,एडवोकेट हरप्रीत सिंह टिंकू,,एडवोकेट गुरप्रीत सिंह,आकाशदीप सिंह घायल,रोमी सिंह,विक्रमजीत सिंह,अग्रेज सिंह,हरपरीत सिंह को जागरण का निमंत्रण स्वीकार देते हुए दी । सांसद रवनीत बिट्टू ने जागरण का निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि उनकी सौभागय है कि भगवान भोले नाथ की चरणछोह प्राप्त भूमि पर आशुतोष भगवान का आर्शीवाद लेने का सुअवसर मिल रहा है उन्होने कहा कि भोले बाबा का पूजन करने से दुखों से छुटकारा मिलता है । यूथ कांग्रेस लुधियाना के पूर्व अध्यक्ष राजीव राजा ने कहा ने कहा कि भगवान भोलेनाथ का सच्चे मन से पूजन करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है । वही उन्होने कहा कि महादेव सेवा सोसायटी भगवान शिव के 108 मनके की माला की तरह है।चेतन बवेजा ने जागरण की जानकारी देते हुए  बताया कि  विश्व विख्यात भजन गायक मास्टर सलीम के साथ साथ एम आर चोपड़ा भोले नाथ का गुणगान करेंगे। वही तारा रानी की पवित्र कथा प्रदीप शाही की ओर से की जाएगी । मंच संचालक सुरिन्द्र बावा जी की ओर से किया जाएगा । जागरण में देश भक्ति को समर्पित गीत गाकर देश भक्तों को भी याद किया जाएगा। इस अवसर पर  जतिन्द्र दुग्गल,पंकज गिल्हौत्रा,राज कुमार गुप्ता, बन्नी बवेजा अजय अरोड़ा, ,कर्ण अग्रवाल, बलदेव भोला,विवेक रावला,सुरेश खन्ना,प्रदीप मितल,सुभाष शर्मा,योगेश सैणी,तरूण कुमार,सतीश शर्मा,वासू गर्ग,जय वर्मा,राजीव महाजन,सुरिन्द्र बावा भी उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com