Sunday, March 16

समाज सेवक अश्वनी गर्ग बने शिव वैल्फेयर सोसायटी के संरक्षक

  • 13वें विशाल भंडारे में ज्ञान स्थल मंदिर सभा गणमान्य शख्शियतों को रंग बिरंगी पगडिय़ां पहना करकरेगी सम्मान : रमेश गुंबर

लुधियाना,(विशाल,मदनलाल गुगलानी)- शिव वैल्फेयर सोसायटी व इंसानियत एक धर्म की तरफ से शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में 13 मार्च शनिवार को जगरांव पुल स्थित दुर्गा माता मंदिर में आयोजित होने वाले 13वें वार्षिक भंडारा व शिव संध्या में  श्री ज्ञान स्थल मंदिर सभा के सदस्य शामिल होने वाली गणमान्य शख्शियतों को रंग बिंरगी पगडिय़ां भेंट कर सम्मानित करेंगे। उपरोक्त जानकारी मंदिर सभा के अध्यक्ष प्रवीण बजाज,महासचिव रमेश गुंबर,राकेश बजाज, राजू वोहरा,रतन लाल गर्ग ने शिव वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष बिट्टू गुंबर, की तरफ से मंदिर सभा के पदाधिक्कारियों को दिए भंडारे के निमंत्रण पत्र को स्वीकार करने के उपरांत दी। बिट्टू गुंबर ने श्री ज्ञान स्थल मंदिर सभा का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि 13 मार्च को आयोजित होने वाला विशाल भंडारा विधिवत रुप से भूमि पूजन के साथ आरम्भ होगा। वही सोसायटी ने इकाई  का विस्तार जारी रखते हुए सनातन धर्म प्रेमी व समाज सेवक अश्वनी गर्ग को शिव वैल्फेयर सोसायटी का संरक्षक नियुक्ति किया। सोसायटी के अध्यक्ष बिट्टू गुंबर,चैयरमैन रोहित साहनी,महिला विंग की चैयरपर्सन बिंदिया मदान ने उन्हे नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि अश्वनी गर्ग ने परिवार सहित जो सेवा धर्म व समाज की कि है उसकी जितनी प्रंशसा की जाए कम है ।  अश्वनी गर्ग ने  सोसायटी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह मिली सेवा को तन-मन-धन से निभाएगे ।   दूसरी ओर सीनीयर चैयरमैन मिक्की आहूजा,चैयरमैन रोहित साहनी,सरप्रस्त विजय दानव, चैयरमैन अश्वनी त्रेहण,युवा चैयरमैन राजेश जैन बौवी,युवा अध्यक्ष जे के डाबर, युवा महासचिव संचित मल्हौत्रा व अन्य सोसायटी सदस्यों ने सांई लाडी शाह परिवार के गगन चोपड़ा, प्रियम जैन, राज कुमार जैन, लविश जैन को भंडारे का निमंत्रण देने के उपरांत बताया कि पूजन में राजनितिक,सामाजिक, व्यापारिक, धार्मिक व प्रशासनिक अधिकारी आहुतियां डालकर भंडारे का शुभारंभ करवाएंगे। प्रियम जैन, राज कुमार जैन, लविश जैन ने भंडारे का निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि उनका सौभागय है कि उन्हे भंडारे में सेवा करने का मौका मिलेगा ।  बिंदिया मदान ने बताया कि भंडारा स्थल पर महिलाओं के लिए बैठने व भोजन की अल्ग से विशेष व्यवस्था होगी। इस अवसर पर शिव वैल्फेयर सोसायटी के युवा उपाध्यक्ष अभिषेक सहगल ,सीनीयर उपाध्यक्ष राजू गुंबर,कैश्यिर जतिन्द्र सिंह बंटी, सीनीयर वाइस चेयरमैन राम चद्र बंगाली, सोसायटी के वाइस चेयरमैन अशोक सरसवाल, उपाध्यक्ष लक्की हांडा टिक्का,साहिल खुराना सन्नी डाबर,अमन ठेकेदार,सुनील कक्कड़,रोहित गुंबर,ईशात गुंबर,साहिल खुराना,सोनी हरजाई ,महिला विंग अध्यक्ष ममता मेहरा सीनीयर वाइस चैयरमैन मोना साहनी व रोमा ढांडा, वाइस चैयरमैन जसलीन कौर व ललीता लांबा, सीनीयर उपाध्यक्ष सोनिया कक्कड़,उपाध्यक्ष सोनाली रामपाल व ंिरंकू, महासचिव सोनी आहलूवालिया व कोषाध्यक्ष नेहा गंभीर व अन्य भी उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com