Sunday, July 6

श्री विजय दादू भाजपा उधोग व अविनाश कुमार शर्मा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नियुक्त हुए

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-आज भारतीय जनता पार्टी के जिलाप्रधान श्री पुष्पिंदर सिंघल ने जिला भाजपा की संगठनात्मक प्रक्रिया को गति देते हुए प्रसिद्ध उधोगपति श्री विजय दादू जिला भाजपा ओधोगिक प्रकोष्ठ का जिला संयोजक नियुक्त किया और अविनाश कुमार शर्मा रिटायर्ड असिस्टेंट इस्टेट ऑफिसर को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का जिला संयोजक नियुक्त किया, इस अवसर पर जिलाप्रधान श्री सिंघल ने कहा भारतीय जनता पार्टी आज भारत ही नहीं पूरे विश्व की सबसे बड़ी सर्वव्यापी सर्वस्पर्शी राजनीतिक पार्टी है और भाजपा के कार्यकर्ता समाज़ के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए पूरी तनदेही से प्रयासरत हैं और आज उसी कड़ी में लुधियाना के प्रमुख उधोगपति श्री विजय दादू को भाजपा उधोगपति प्रकोष्ठ नियुक्त किया है ताकि उनके माध्यम से उधोग जगत की मांगों , मुश्किलों व संभावनाओं को सरकारों के समक्ष उठाया जा सके ओर इसी कड़ी में श्री अविनाश कुमार शर्मा जो एक पँजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के इस्टेट विभाग से रिटायर्ड ऑफीसर हैं और एक प्रबुद्ध व्यक्तितत्व का मालिक हैं मुझे विश्वास है श्री शर्मा जी के माध्यम भाजपा की विचारधारा प्रबुद्ध वर्ग में अपनी पैठ बनाएगी, इस अवसर पर श्री विजय दादू तथा श्री अविनाश कुमार शर्मा ने अपनी नियुक्ति के लिए श्री पुष्पिंदर सिंघल व भाजपा नेतृत्त्व का आभार प्रकट किया और विश्वास दिलाया कि वह भाजपा की नीतियों को जन जन तक पहुचाएंगे, इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष श्री सुनील मोदगिल तथा इंद्र अग्रवाल पूर्व पार्षद व जिला संयोजक लोकल बॉडी सेल भी उपस्थित थे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com