- 13वें वार्षिक भंडारा स्थल में भोलेनाथ का गुणगान करेगें कुमार संजीव : अंजली गुंबर
लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना शिव वैल्फेयर सोसायटी ने इकाई का विस्तारजारी रखते हुए प्रसिद्ध गायक गायक कुमार संजीव को प्रमुख धर्म प्रचारक नियुक्ति किया । सोसायटी के अध्यक्ष बिट्टू गुंबर व अंजलि गुंबर ने उन्हे 13 मार्च शनिवार को जगरांव पुल स्थित दुर्गा माता मंदिर में आयोजित होने वाले 13वें वार्षिक भंडारा व शिव संध्या का निमंत्रण भी दिया । बिट्टू गुंबर व अंजलि गुंबर ने कहा कि प्रसिद्ध गायक गायक कुमार संजीव ने देश ही नही विदेशो भी सनातन धर्म का प्रचार व प्रसार किया है इसलिए कुमार संजीव को शिव वैल्फेयर सोसायटी का प्रमुख धर्म प्रचारक नियुक्ति कर उन्हे गर्व महसूस हो रहा है । उन्होने कहा कि सोसायटी की तरफ से होनी वाली शिव संध्या में भी कुमार संजीव प्रमुख धर्म प्रचारक होने के नाते भोलेनाथ का गुणगान करेगें व युवा पीढ़ी को सनातन धर्म के साथ जोडऩे में अहम रोल अदा करेगें । कुमार संजीव ने 13वें वार्षिक भंडारा व शिव संध्या में भरपूर सहयोग करने व सनातन धर्म के प्रचार व प्रसार के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिया ।