Friday, March 21

इंडियन आइडल अकादमी में हुआ पोएट्री माइक का आयोजन

  • देश भर से 50 कवियों ने लिया भाग,कैनेडा से सोशल साईट के माध्यम से भी किया परफॉर्म 

लुधियाना,(विशाल,आयुष मित्तल)-लुधियाना  नजदीक फव्वारा चौंक स्थित इंडियन आइडल अकादमी में पोएट्री माइक का आयोजन डायरेक्टर रविनंदन शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।आयोजन रुदाभा की तरफ से किया गया था जो कि हिंदुस्तान की युवा कवि समितियों में से एक है। तीन साल हो चुके संस्था की तरफ से लुधियाना में उनका 11वां आयोजन रहा। आयोजन में मुख्य मेहमान के तौर पर सोनी आहलुवालिया व् राजीव शर्मा पहुंचे जिनका रविनंदन शर्मा व् प्रबंधक मैंबर्स द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर सोनी आहलुवालिया ने कहा कि इंडियन आइडल के एमडी रविनंदन शर्मा जोकि कला के प्रशंसक है और इसीलिए उद्देश्य से वह कला को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अकादमी में कार्यक्रम करते रहते है और प्रतिभाशाली लोगों को एक अच्छा पलेटफार्म दे रहे है। इस अवसर पर रुदाभा के आयोजन समिति के सदस्य संदीप दत्त,राजिंदर राजन,आनिस खान लुधियानवी,सेज कालेके,आकर्षण अर्श, जसमीत सिंह फोटिस्टो,गौरव सिंह और रवि राजपूत के साथ-2 लुधियाना,जालंधर,फगवाड़ा,करनाल,पानीपत,यमुनानगर,मोहाली,अम्बाला,अमृतसर, मोगा और मंडी गोबिंदगढ़ से आये लगभग 50 से कवियों ने अपनी कविताएं सुनायीं। इसके इलावा 4 लोगों ने कनाडा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए भी परफॉर्म किया। आयोजन में हिंदी, पंजाबी, उर्दू और इंग्लिश में कविताएं सुनाईं गयीं।जाने माने कवियों,डॉ साहिल राज नरूला,सतपाल रौशन,वरिंदर जटवानी, सतीश बस्सी,शांति जैन,चांदनी वाधवानी,मनिंदर कौर,पूनम बिष्ट,प्रभ कौर,रितिका,राजन सेठ,संदीप शर्मा के साथ साथ कई युवा कवियों ने इसमें हिस्सा लिया। इस मौके पर चंडीगढ़ के मशहूर गिटारिस्ट राहुल वल्लाह ने अपने गीतों से समां बांधा। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com