Sunday, March 16

राजोआना की फांसी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपेंगे : वरुण मेहता

  • श्री हिन्दू तख्त ने फांसी के मुद्दे पर की विशेष बैठक

लुधियाना,(विशाल,राजीव)-श्री हिन्दू तख्त पूर्व मुख्यमंत्री शहीदे आज़म स बेअंत सिंह सहित अन्य 17 शहीदों की हत्या में शामिल आतंकी बलवंत राजोआना को जल्द फाँसी देने की माँग को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को एक ज्ञापन सौपेगा व उनसे केंद्र सरकार पर इस मामले में फैसला लेने हेतु दबाव बनाने की माँग करेगा  उपरोक्त बाते तख्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता ने तख्त के शहरी प्रधान रोहित शर्मा भुटटो द्वारा स्थानीय स्थानीय किला मोहल्ला में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही।मेहता ने कहा दुर्भागपूर्ण बात है कि पूरे देश मे आंतकवाद से सबसे ज्यादा त्रस्त बार्डर राज्य में अमन चैन की बहाली हेतु अपनी शहादत देने वाले शहीदे आज़म स बेअंत सिंह के कातिलों को अभी तक फाँसी पर नही लटकाया जा सका तोह आम जनता कहा न्याय की आस कर सकती है जबकि उनकी शहादत के बाद 2002 से 2007 तक तथा अभी 4 वर्ष से पंजाब में कांग्रेस की सरकार बन चुकी है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस लीडरशिप के लिए बेहद शर्मनाक बात है कि हर चुनावो में प्रदेश में आंतकवाद के खात्मे के नाम पर वोट मांगने वाले नेता उस आंतकवाद को मिटाने वाले नेता के कातिलों को सज़ा देने में नाकाम रहे जबकि 10 वर्ष तक केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार रही और उनके वारिस का दावा करने वाला उनका पोता रवनीत बिट्टू भी तीसरी बार सांसद उनके नाम की बदौलत बना लेकिन  उसने भी आतंकी बलवंत राजोआना व जगतार हवारा को सज़ा दिलवाने की कोई पहल नही की औऱ अपने भाई को आंतकवाद पीड़ित बताकर डीएसपी की नोकरी हासिल कर अपनी जिम्मेवारी से मुँह मोड़ लिया.मेहता ने कहा कि तख्त द्वारा मुख्यमंत्री निवास तक शहीदों को इंसाफ दिलवाने व आंतकियो को सज़ा दिलवाने के लिए जल्द ही मार्च निकाला जा रहा है.जिला प्रधान रोहित शर्मा भुटटो ने कहा कि तख्त द्वारा सभी आंतकवाद पीड़ित परिवारों को साथ लेकर उनकी लंबित मांगो के हल हेतु विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए निरंतर शहीदों के परिवार से संपर्क मुहिम चल रही है।इस अवसर पर अनिल खटवाल शिव बावा,कमल बावा गायक,सागर वर्मा,अमित सूद,रमन पाहवा, राजकुमार,दीपक कुमार,विक्की कुमार,रोहित राजपूत,लालजीत,हन्नी तुली,हीरालाल, रामकुमार,शिवम मनोचा व अन्य भी मौजूद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com