Saturday, April 26

राजेश जैन बौवी बने शिव वैल्फेयर सोसायटी की युवा इकाई के चैयरमैन

  • शिव वैल्फेयर सोसायटी की ओर से आयोजित भंडारे व शिव संध्या में पूर्ण सहयोग करेगा व्यापारी वर्ग : राजेश जैन बौवी

लुधियाना,(विशाल,मदनलाल गुगलानी)-लुधियाना शिव वैल्फेयर सोसायटी व इंसानियत एक धर्म ने इकाई का विस्तार करते हुए प्रसिद्ध व्यापारी व समाज सेवक राजेश जैन बौवी को युवा इकाई का चैयरमैन नियुक्ति किया । राजेश जैन बौवी ने कहा कि शिव वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष बिट्टू गुंबर,चैयरमैन रोहित साहनी व अन्य पदाधिकारियो का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो सेवा उन्हे सोसायटी ने दी वे उसे धर्म व समाज की सेवा करते हुए निभाएगे । वही उन्होने शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में 13 मार्च शनिवार को जगरांव पुल स्थित दुर्गा माता मंदिर में आयोजित होने वाले 13वें वार्षिक भंडारा व शिव संध्या का निमंत्रण व्यापारी वर्ग को देने के उपरांत व्यापारी वर्ग के साथ भंडारे की तैयारियों पर चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि व्यापारी वर्ग हर तरह से भंडारे में सहयोग करेगा ।  शिव वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष बिट्टू गुंबर ने कहा कि स्कूली छात्रों की तरफ से गणपति वंदना से आरम्भ होने वाला विशाल भंडार देर रात महाआरती के साथ संपन होगा। सरप्रस्त विजय दानव,सीनीयर चैयरमैन मिक्की आहूजा,चैयरमैन रोहित साहनी,अश्वनी त्रेहण,युवा चैयरमैन राजेश जैन बौवी,युवा अध्यक्ष जे के डाबर सीनीयर उपाध्यक्ष राजू गुंबर,कैश्यिर जतिन्द्र सिंह बंटी, सीनीयर वाइस चेयरमैन राम चद्र बंगाली, ने बताया कि भंडारा स्थल पर दर्शनों के लिए आने वाले हर भक्त को सोसायटी के तरफ से बंद पैकेट प्रसाद मिलेगा। इस अवसर पर सोसायटी के वाइस चेयरमैन अशोक सरसवाल, उपाध्यक्ष लक्की हांडा टिक्का,सन्नी डाबर,अमन ठेकेदार,सुनील कक्कड़,रोहित गुंबर,ईशात गुंबर,साहिल खुराना,सोनी हरजाई ,महिला विंग चैयरमैन बिंदिया मदान, अध्यक्ष ममता मेहरा सीनीयर वाइस चैयरमैन मोना साहनी व रोमा ढांडा, वाइस चैयरमैन जसलीन कौर व ललीता लांबा, सीनीयर उपाध्यक्ष सोनिया कक्कड़,उपाध्यक्ष सोनाली रामपाल व ंिरंकू, महासचिव सोनी आहलूवालिया व कोषाध्यक्ष नेहा गंभीर व अन्य भी उपस्थित थे। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com