Saturday, April 26

निकाय चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत के लिए सांसद तिवारी ने लोगों का आभार जताया

रोपड़ (न्यूज वेव्स व्यूरो)-श्री आनंदपुर शहर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी को मिली शानदार जीत के लिए जहां लोकसभा क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त किया है। वहीं पर उन्होंने इन नतीजों को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की विकास पक्षीय नीतियों का परिणाम बताया है। यहां जारी एक बयान में सांसद तिवारी ने कहा कि निकाय चुनाव के दौरान लोगों ने कांग्रेस पार्टी के हक में फतवा देकर जहां मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की विकास की नीतियों पर मोहर लगा दी है। वहीं पर शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी द्वारा की जा रही सियासी ड्रामेबाजियों को भी करारा जवाब दिया है। जबकि भारतीय जनता पार्टी की किसान विरोधी नीतियों ने राज्य में उसका जनाधार खत्म कर दिया है। सांसद तिवारी ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले सेमीफाइनल निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस के हक में लोगों द्वारा दिया गया बड़ा फैसला स्पष्ट तौर पर संकेत देता है कि पंजाब में अगली सरकार भी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की ही बनेगी।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com