- इन्दर अग्रवाल को लोकल बॉडी सेल,हरकेश मित्तल को ट्रेड सेल,गुरबक्श सिंह बिल्ला को एक्स सर्विस मैन सेल का जिला संयोजक बनाया
लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-भारतीय जनता पार्टी लुधियाना के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगल ने अश्वनी शर्मा अध्यक्ष पंजाब भाजपा के निर्देश अनुसार एवं विपन महाजन सह जिला प्रभारी लुधियाना से विचार विमर्श करने के बाद पार्टी का विस्तार करते हुए तीन प्रकोष्ठों का गठन किया जिसमे इन्दर अग्रवाल को लोकल बॉडी सेल का जिला संयोजक बनाया इन्दर अग्रवाल पहले भाजपा के पार्षद रह चुके है और मौजूदा में उनकी धर्मपत्नी भाजपा की पार्षद है ! इन्दर अग्रवाल भाजपा के बहुत ही वरिष्ठ कार्यकर्त्ता है । हरकेश मित्तल को ट्रेड सेल का जिला संयोजक बनाया ! हरकेश मित्तल लुधियाना कंस्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन के प्रधान व मौजूदा समय में भाजपा लुधियाना के प्रवक्ता पद पर थे । गुरबक्श सिंह बिल्ला को एक्स सर्विस मैन सेल का जिला संयोजक बनाया । गुरबक्श सिंह बिल्ला पूर्व फौजी,भाजपा के वरिष्ठ दलित नेता है और पहले भाजपा के पार्षद रह चुके है । भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगल ने तीनों जिला प्रकोष्ठों के नवनियुक्त जिला योजकों को सिरोपा डालकर सन्मानित किया और तीनों जिला प्रकोष्ठों के संयोजकों ने कहा कि वह तनमन धन से पार्टी की सेवा करेंगे और पार्टी के विस्तार के लिए दिन रात काम करेंगे। इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुनील मौदगिल,महेश शर्मा,हर्ष शर्मा,मीडिया सचिव डॉक्टर सतीश कुमार,भाजपा के सह- कैशियर सुमित टंडन,युवा मोर्चा के जिला प्रधान कुशग्र कश्यप,राकेश भाटिया को-कन्वीनर लीगल सेल पंजाब, आई टी सेल के को- कन्वीनर हर्ष सरीन आदि मौजूद थे ।