
- इस काम पर लगभग 45 लाख रुपये की लागत आयेगी लगभग 4 महीने में इस काम को पूरा कर लिया जाएगा
लुधियाना (संजय मिका, रिशव)-हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड की अगुवाई में हल्का पूर्वी के विकास कार्य में तेजी लाते हुए पिछले काफी समय से ईसाई समुदाय की तरफ से वार्ड नं 15 में बने हुए क्रिस्चियन कब्रिस्तान में होने वाले जरूरी काम को करवाने की मांग को पूरा करते हुए उसमे नया हाल, कमरे, बाथरूम, चारदीवारी और ग्रीन बेल्ट बनाने के काम की शुरुआत ईसाई समुदाय और टीम संजय तलवाड द्वारा की गई इस अवसर पर पार्षद पति सतीश मल्होत्रा ने बताया कि इस काम पर लगभग 45 लाख रुपये लागत आएगी और ये काम लगभग 4 महीने में पूरा कर लिया जाएगा ये काम नगर सुधार ट्रस्ट द्वारा करवाये जाएगे इस अवसर पर पादरी विल्सन शाह, पादरी राकेश, पादरी जनक इब्राहीम, पादरी जैक दत्ता, पादरी नरेश,पार्षद पति सतीश मल्होत्रा, पार्षद पुत्र अंकित मल्होत्रा, पार्षद पति सरबजीत सिंह, कंवलजीत सिंह बॉबी , कपिल मेहता, रमन रमेश,कश्मीर मसीह,नवीन मल्होत्रा कार्यकारी इंजीनियर, जसविंदर सिंह एस.डी.ओ,वलवीर सिंह जे ई ,गुरविंदर सिंह आदि के इलावा कई इलाक़ा निवासी उपस्थित थे ।