
लुधियाना(विशाल,संजय मिका)-सतीश चन्द्र धवन सरकारी कॉलेज लुधियाना में शताब्दी वर्ष पूरे होने की खुशी में आज “समाज सेवा के 100 वर्ष” नामक स्मारक का उद्घाटन किया गया। लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर श्री वरिन्द्र शर्मा(आई ए एस) द्वारा उद्घाटित यह स्मारक महाविद्यालय के सौ वर्ष के स्वर्णिम इतिहास का साक्षी बनकर भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणापुंज बना रहेगा। यह स्मारक कंगारू ग्रुप प्रा. लि. के सहयोग से बना है। इस अवसर पर कंगारू ग्रुप से श्री विश्वा जैन एवं श्रीमती नीलम जैन उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ. धर्म सिंह संधू ने कॉलेज स्टॉफ व विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह स्मारक उन सभी महानुभावों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी जिन्होंने अपने अथक प्रयास व लगन से इस महाविद्यालय के 100 वर्ष के इतिहास बनाने में अपनी महती भूमिका निभाई है। यह स्मारक उन विभूतियों के सार्थक योगदान को हमेशा याद दिलाता रहेगा।इस अवसर पर सामाजिक दूरी का पूर्ण निर्वाह किया गया तथा कॉलेज के सभी विभागों के अध्यक्षगण उपस्थित रहे।