Friday, March 21

लव द्रविड बने शिव वैल्फेयर सोसायटी की युवा विंग के वाइस चैयरमैन

  • युवा वर्ग को धर्म व समाज सेवा में आगे आना चाहिए : विजय दानव

लुधियाना,(विशाल,अरुण जैन)- शिव वैल्फेयर सोसायटी के सरप्रस्त विजय दानव ,अध्यक्ष बिट्टू गुंबर, व चैयरमैन रोहित साहनी  ने सोसायटी का विस्तार करते हुए युवा समाज सेवक लव दविड को सोसायटी की युवा विंग का वाइस चैयरमैन नियुक्ति किया । लव दविड ने विजय दानव व बिट्टू गुंबर का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे सोसायटी की ओर से दी गई सेवा को तन-मन-धन से निभाएगे व धर्म के प्रचार व प्रसार के लिए कार्य करेगें विजय दानव,अध्यक्ष बिट्टू गुंबर, व चैयरमैन रोहित साहनी  ने बताया कि  लव दविड के पूज्नीय पिता स्व. लक्ष्मण द्रविड जी भी सरप्रस्त के रूप में सोसायटी के साथ धर्म व समाज सेवा में अग्रणी योगदान देते रहे है । उन्होने कहा कि युवा वर्ग को धर्म व समाज सेवा में आगे आना चाहिए । इसलिए सोसायटी की तरफ से युवा वर्ग को धर्म के विस्तार व प्रसार के लिए सोसायटी के साथ जोड़ा जा रहा है ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com