लुधियाना,(विशाल,मदनलाल गुगलानी)-श्री आत्म वल्लभ जैन कॉलेज ,लुधियाना के विद्यार्थियों ने ऍम.कॉम दूसरे सेमेस्टर के नतीजे में शानदार प्रदर्शन दिखाया।पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा ऍम कॉम दूसरे सेमेस्टर के नतीजे घोषित कर दिए गए हैI ऍम.कॉम दूसरे सेमेस्टर की ज्योति ने 88.5% अंक लेकर पंजाब यूनिवर्सिटी में पांचवा स्र्थान तर्था कॉलेज में पहला,कृतिका शर्मा ने 85.64% अंक लेकर दूसरा स्र्थान,कनिका ने 84.42% अंक ले कर तीसरा स्र्थान प्राप्त किया Iविद्यार्थियों ने सफलता का श्रेय अपने टीचर्स और अभिवावकों को दिया Iकॉलेज मैनेजिंग समिति के प्रधान श्री अशोक जैन, जनरल सेक्रटरी श्री नरिंदर जैन, एडमिन सेक्रेटरी अविनाश जैन, कोडिनेटर प्रो एच.आर.सैनी, प्रिंसीपल डॉ. संदीप कुमार ने विद्यार्थियों और टीचर्स को इस सफलता के लिए मुबारकबाद दी और कहा कि विद्यार्थियों की इस उपलब्धि ने कॉलेज की गरिमा को बढ़ा दिया I उन्होंने विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य की कामना की I
Previous Articleਲੁਧਿਆਣਾ ਦੇ 100 ਫੀਸਦ ਸਰਕਾਰੀ ਸਕੂਲਾਂ ਅਤੇ ਆਂਗਨਵਾੜੀ ਸੈਂਟਰਾਂ ਵਿੱਚ ਸਾਫ ਪੀਣ ਯੋਗ ਪਾਣੀ ਉਪਲੱਬਧ – ਵਧੀਕ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ (ਵਿਕਾਸ) ਸੰਦੀਪ ਕੁਮਾਰ
Next Article नगर कौंसिल और नगर पंचायत चुनाव