Saturday, July 5

960 वां हवन यज्ञ में भक्तों ने विश्व कल्याण हेतु डाली आहुतियां,सोशल साईट पर मंदिर कमेटी द्वारा संध्या चौंकी का आयोजन जारी

लुधियाना(विशाल,राजीव)-लुधियाना सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर हैबोवाल कलां में 960 वां हवन यज्ञ प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में मंदिर के आचार्यों पंडित विश्राम,पंडित विष्णु,पंडित देवी दयाल,पंडित सुरेश,पंडित संजय द्वारा सम्पूर्ण हुआ।हवन यज्ञ सौभग्यशाली दीपक छाबड़ा,अभिषेक छाबड़ा परिवार,गुरविंदर सिंह प्रभजोत कौर परिवार,नरिंदर नंदू परिवार द्वारा किया गया।जिसमें भक्तों ने विश्व कल्याण की प्रार्थना करते हुए पूर्ण आहुतियां डाली।इस अवसर पर प्रधान अमन जैन ने कहा कि हवन यज्ञ द्वारा तन,मन की शुद्धि होती है वही सकरात्मक ऊर्जा का जीवन में प्रवेश होता है और हवन यज्ञ में डाली आहुतियों से वातावरण पवित्र होता है और साइंस की दृष्टि से भी यह प्रमाणित हो चुका है उन्होंने कहा कि विश्व भर के भजन गायक और गायिका द्वारा सोशल साईट पर विश्व कल्याण हेतु संध्या चौंकी का आयोजन निरन्तन जारी है और इसका आयोजन के प्रेरणा स्रोत्र प्रधान स्व अशोक जैन जी है और उन्ही के दिशानिर्देशानुसार आयोजन किया जा रहा है सोशल साईट पर सिद्धार्थ शर्मा,शुभम शर्मा(बृज वासी बंधु)मोनिका अरोड़ा (दिल्ली),रोहित डंग(लुधि:पंजाब),कन्हैया चंचल (लुधि:पंजाब)भजन गायक/गायिका ने हाजिरी लगाई। प्रधान अमन जैन और सेवक अनुज मदान ने कहा कि मंदिर में संध्या चौंकी का आयोजन आरम्भ हो चुका है और इसमें मंदिर कमेटी द्वारा प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम मंदिर के प्रचार और प्रसार के लिए वचनबद्ध है और मंदिर के सभी मुख्य सेवादार और सेवकों के सहयोग से इस को पूरा करेंगे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com