Saturday, April 26

मां चिंतपूर्णी जी के पिंडी स्वरूप मंदिर का नींव पत्थर रखा

  • पीर लखदाता जी और बाबा हैदर शेख जी का भी बनेगा दरबार: भगत अश्वनी कुमार

लुधियाना,(विशाल,राजीव)-लुधियाना के गांव कनीजा स्थित श्री बालाजी एनक्लेव में बनने जा रहे मां चिंतपूर्णी जी के पिंडी स्वरूप मंदिर और पीर लखदाता जी व बाबा हैदर शेख जी के दरबार का नींव पत्थर आज जय जय मां छिन्मस्तिका धाम ट्रस्ट की ओर से मुख्य सेवादार भगत अश्वनी कुमार द्वारा रखा गया।भगत अश्विनी कुमार ने बताया है कि जहां मंदिर में मां चिंतपूर्णी जी पिंडी स्वरूप में मौजूद रहेंगी, वहीं पर पीर लखदाता जी और बाबा हैदर शेख जी का दरबार भी बनाया जाएगा। जिसका नींव पत्थर आज रख दिया गया है और कुछ ही महीनों में मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि दरबार के निर्माण को लेकर भक्तों में बहुत उत्साह है।इस दौरान जहां भगत अश्विनी कुमार ने नींव पत्थर रखा। वहीं पर भूमि पूजन योगेश कपूर की ओर से किया गया। जहां अन्यों के अलावा, पंडित बाबूराम, लखविंदर चौधरी, रवि कपूर, नितेश, सुरेंद्र, सतीश, डॉ रवि, प्रदीप, बिट्टू भाटिया, कुशव, विक्रम, गुलशन भी मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com