Saturday, April 26

लुधियाना पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने जैन उद्योगपतियों , एवं समाजसेवियों को दिया कोविड – 19 सेवा रतन अवार्ड

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-भगवान महावीर सेवा संस्थान रजिस्टर्ड लुधियाना के अध्यक्ष समाजसेवी राकेश जैन की प्रेरणा एवं उपाध्यक्ष राजेश जैन उद्योगपति विपन जैन एवं कंगारू ग्रुप से नीलम जैन के दिशा निर्देश मैं आज जैन स्थानक सिविल लाइन  में कोरोनावायरस के अंतर्गत उन समाजसेवियों ,उद्योगपतियों,को सम्मानित करने लुधियाना के लिए पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल एवं  ए डी सी मैडम नीरू कत्याल पहुंचे उनका दानवीरओ की ओर से बुके देकर अभिनंदन किया गया।इसी के साथ साथ जम्मू कश्मीर के सीमांत इलाकों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों के लिए दो ट्रक डबल बेड की 600 रजाईयों से भरे ट्रकों को झंडी देकर रवाना किया। इसी के साथ सामूहिक महामंत्र नवकार के उच्चारण के साथ उन महानुभावों को जिन्होंने दूसरों के दुखों को सिर्फ महसूस ही नहीं किया   उन्हें राहत पहुंचाने का अद्भुत कार्य पिछले कई महीनों से कर रहे हैं। चाहे वह सूखे राशन की सेवा हो ,लंगर की सेवा हो,दवाइयों की सेवा  आज भी निरंतर जारी है। उन से,वाभावीओ मैं से रमन जैन, सी ए रेनू जैन,  कोऑर्डिनेटर बेटी बचाओ आंदोलन, रवि खुराना, प्रांत सचिव सक्षम पंजाब ,समाजसेवी का ऋचा जैन ,महामंत्री, महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसायटी, रजनी जैन ,जैन सतीश होजरी , रमा जैन , जैन क्रिएटिव लाइन, समाजसेवी इकबाल सिंह अरनेजा, सुनील धवन, वरिंदर शर्मा आंचल- सनी  जैन सभी को *कोविड* -19 *सेवा* *रत्न* *अवार्ड* से सम्मानित किया गया। दो  ट्रक  राहत सामग्री के भेजने  वाले  प्रसिद्ध औद्योगिक ,दानवीर,श्रमण जैन स्वीट से प्रेमचंद जैन, विपन- सुनीता जैन ,मानिक जैन, रेहा जैन,पेशल जैन,पावन जैन परिवार द्वारा  अपनी  स्वर्गीय श्रीमती तारा रानी जैन जी की पुण्य स्मृति में  एवं नीलम -सुभाष जैन एसआर वूलन मिल्स ,भूषण -मीना जैन , विशाल वूल कारपोरेशन, रविंद्र -मंजू जैन, सुपर फाइन नेटिंग यारन परिवार द्वारा स्वर्गीय श्रीमती  शीला वंती जैन स्वर्गीय शोरी लाल जैन जी की पुण्य स्मृति में भेंट किए। दोनों परिवारों के बहुमूल्य सहयोग के लिए कमिश्नर साहब ने *सेवा* *रतन* *सम्मान*  से सम्मानित किया। इस मौके पर संस्थान की ओर से पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल  एवं ए डी सी  मैडम नीरू कतयाल जी को लुधियाना में कोरोनावायरस के अंतर्गत लॉकडाउन एवं कर्फ्यू के मध्य बहुमूल्य प्रशासनिक सेवाओं के लिए *कोविड* – *19* *सेवा* *रत्न* *अवार्ड* से सम्मानित किया गया। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल एवं एडीसी नीरू कत्याल ने ने  जैन समाज द्वारा किए जा रहे  कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा समाज में जो लोग किसी कारणवश आज अपने आपको आज असहाय महसूस कर रहे हैं।  उनकी सहायता करना  परम पुण्य का मानवता का  कार्य है।  संयोजक राकेश जैन,  ने बताया आज के कार्यक्रम में विशेषकर सेवा करने वाले ,दान करने वाले और सेवा कार्यों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने वाले महान लोगों का आज अभिनंदन समारोह लुधियाना के मान योग पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल जो आज लुधियाना की आन बान शान है इन्हीं के सुखद कार्यों  से लुधियाना की पहचान है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com