- शहीद सुखेदव के वंशजो ने रोष स्वरुप मुख्यमंत्री पंजाब को लिखा पत्र
लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-शहीद सुखदेव थापर मैमोरियल ट्रस्ट ने जिला प्रशासन पर शहीद सुखदेव थापर की जन्मस्थली (राष्ट्रीय धरोहर) की जानकारी किसी भी सरकारी वैबसाइट व फेसबुक पेज पर लोड न करने के आरोप लगाए। ट्रस्ट के अध्यक्ष व शहीद के वंशज अशोक थापर व त्रिभुवन थापर ने कहा देश के लिए मर मिटने वाले शहीद सुखदेव थापर के हिन्दू धर्म से संबधित होने के चलते राज्य सरकार व जिला प्रशासन भेदभावपूर्ण व्यव्हार कर रहा है। वैबसाइट व फेसबुक पेज पर लुधियाना स्थित शहीद की जन्मस्थली की जानकारी लोड न होने के चलते देश-विदेश से महानगर आने वाले लाखों व्यापारी व पर्यटक स्थानीय नौघरा स्थित शहीद की चरणछोह प्राप्त भूमि के दर्शनों से वंचित रह जाते हैं। उन्होने कहा कि शहीद की जन्म स्थली के सौंदर्यकरण का मामला हो या फिर जन्मस्थली को चौड़ा बाजार से सीधा रास्ता दिलवाने का मामला हो जिला प्रशासन उसकी अनदेखी कर शहीद का शहादत को अपमानित ही करता है। थापर ने राज्य के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में जिला प्रशासन की वैबसाइट व फेसबुक पेज पर शहीद की जन्मस्थली का जिक्र न होने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि समय समय राज्य में सतासीन होने वाले राजनितिक दल शहीदों की कुर्बानियों से मिली सता का सुख तो हासिल करते हैं। जब उन्हें सम्मान देने की बारी आती है तो वोट बैंक की खातिर एक विशेष समुदाय से संबधित शहीदों को ही सम्मान देने को पहल देती है। उन्होने कहा कि अगर राज्य सरकार व जिला प्रशासन ने हिन्दू धर्म से संबधित होने के चलते शहीद सुखदेव की शहादत को अपमानित करना बंद नहीं किया तो ट्रस्ट देश भक्त संगठनो को साथ लेकर जिला प्रशासन का घेराव करेगा।