
- ड्राई रन के पहले दिन तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और मंगलवार को वैक्सीनेशन की प्रक्रिया होगी:- डीसी वरिंदर शर्मा
लुधियाना(संजय मिका,विशाल)-पूूरी दुनिया को परेशान करने वाली कोरोना महामारी से बचाव को लेकर भारत में भले ही वैक्सीन आने या इसकी शुरुआत की तिथि फिलहाल तय नहीं हो पाई है, मगर सेहत विभाग ने वैक्सीन लगाए जाने के तरीके और इससे होने वाली संभावित परेशानी से बचने को रिहर्सल शुरु कर दी है। इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट में लुधियाना को चुना गया है। लुधियाना डीसी वरिंदर शर्मा ने लुधियाना सिविल हॉस्पिटल में बने वैक्सीन सेंटर का जायजा लिया।डीसी ने कहा कि दो दिन तक चलने वाली इस हाईटेक रिहसर्ल के पहले दिन जिला प्रशासन, विश्व सेहत संगठन व सेहत विभाग की संयुक्त टीम ने लुधियाना जिले में बने सातों वैक्सीन सेंटरो का जायजा लिया किया है।Aजिसमें मरीज की एंट्री से लेकर उसके बैठने, कंप्यूटर में दर्ज डाटा (रजिस्ट्रेशन), वैक्सीन लगाने के लिए तैयार किए गए कक्ष, वैक्सीन के बाद उसे आब्जर्व करने के लिए बनाए आब्जर्वेशन रूम और वैक्सीन के बाद होने वाली संभावित एलर्जी का तुरंत इलाज शुरु करने के लिए एक पेशेंट बेड की व्यवस्था को देखा गया। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक कोरोना की वैक्सीन काफी सिंसेटव है और इस कारण वे इसे लगाने की व्यवस्था को लेकर पूरी तरह आश्वस्त होना चाहते हैं। डी सी वरिंदर कुमार शर्मा बताया कि वैक्सीन के लिए आने वाले मरीज का एंट्री गेट पर सिक्योरिटी गार्ड इंफ्रारेड थर्मामीटर से उसके शरीर का तापमान चेक करेगा। उसके बाद उसे रजिस्ट्रेशन रूम में जाकर यह चेक करना होगा कि उसका नाम व पता कंप्यूटर डाटा में दर्ज है या नहीं। वहां पर पुष्टि होने के बाद उसे वैक्सीन लगाने वाले कक्ष में भेजेंगे। वहां मौजूद ट्रेंड स्टाफ नर्स उसे वैक्सीन लगाएगी और उसके साथ मौजूद हेल्पर मरीज को आब्जर्वेशन रूम में छोड़कर आएगी। यहां वह 30 मिनट तक बैठेगा और इस दौरान अगर उसे किसी तरह की एलर्जी या अन्य कोई परेशानी नहीं हुई तो उसे घर भेज दिया जाएगा। घर भेजने के 24 घंटे बाद अस्पताल का स्टाफ फोन करके उसके बारे में पता करेगा कि कहीं घर जाने के बाद उसे बुखार या अन्य किसी तरह की परेशानी तो नहीं हुई। इस दौरान हर स्टेप को आनलाइन रिकार्ड करके इसकी रिपोर्ट तुरंत सेहत विभाग को भेजी जाएगी। वहां से यह डाटा डीसी के माध्यम से सरकार तक पहुंचेगा। ड्राई रन के पहले दिन तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और मंगलवार को वैक्सीनेशन की प्रक्रिया होगी।