Saturday, April 26

लुधियाना में यूएंडई इंटरनेशनल की तरफ से फैशन वीक सीजन 3 के ऑडिशन का आयोजन

लुधियाना (विशाल,मदन लाल गुगलानी)-पिछले दो सालों से यूएंडई इंटरनेशनल की तरफ से फैशन इंडस्ट्री में फैशन वीक करवाया जा रहा है।जिसमें फेमस डिज़ाइनर्स जैसे रीना ढाका, जॉय मित्रा,राजदीप रानावत, अंकिता मित्रा, मनिंदर गुलाटी, मीनाक्षी और गौरी, रचित खन्ना, अशोक माने, अंजनी शर्मा जैसे जाने-माने डिजाइनर शो का हिस्सा रहे हैं।अब इस बार यूएंडई इंटरनेशनल ओर से लूूधियाना के सराभा नगर स्तिथ ब्रेरूस् हाऊस रेस्टोरेंट में फैशन वीक सीजन 3 का आयोजन राइज टू फेम प्रोडक्शन के सहयोग से आयोजित किये गए। ऑडिशन में जजमेंट की भूमिका सेलेब्रिटी डायरेक्टर केतन भाटिया,डिज़ाइनर अनु होरा,बेनु जैन,संस्थापक और निदेशक यूएंडई इंटरनेशनल से राहुल पासी और डिज़ाइनर दीप्रीत ने निभाई।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com