Saturday, April 26

लुधियाना में कैप्टन सरकार के खिलाफ व्यापारियों ने रोष स्वरूप बजाए ढोल नगाडे

लुधियाना,(विशाल,राजीव)-कैप्टन सरकार द्वारा वन टाइम सेटेलमेंट पॉलिसी लागू न करने के विरोध में मंगलवार काे व्यापारी संगठनों ने पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के बैनर तले  चौड़ी सड़क पर ढोल नगाड़े बजाकर प्रदर्शन किया। चेयरमैन पवन लहर व  राज्य महासचिव सुनील मेहरा, इंडस्ट्री सैल पंजाब भाजपा के अध्यक्ष राकेश कपूर व मंडल अध्यक्ष बलजीत सिंह की अध्यक्षता में यह प्रदर्शन किया गया।  इस मौके पर सुनील मेहरा ने कहा कि पिछली चार कैबिनेट मीटिंगाें के बाद भी कैप्टन सरकार वन टाइम सेटेलमेंट पॉलिसी लाने में  नाकाम  रही है। अभी तक इस पर ना ही कोई नोटिस जारी हुआ है और ना ही सरकार की ओर से इस स्कीम के प्रति कोई उत्साह दिखाया जा रहा है। सेल टैक्स विभाग की ओर से व्यापारियों को भारी-भरकम वेट नोटिस भेजे जा रहे हैं जोकि कतई भी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि  काेरोना काल के दौरान कैप्टन सरकार की ओर से  व्यापारियों को राहत देने की बजाय उन्हें अब   वैट नोटिसो के नाम पर तंग किया जा रहा है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने जल्द वन टाइम सेटेलमेंट पॉलिसी लागू कर व्यापारियों को राहत ना दी तो 10 दिन के बाद पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की होने वाली मीटिंग में इसके विरुद्ध कड़े फैसले लिए जाएंगे और पूरे पंजाब में ढोल नगाड़े बजाते हुए मंत्रियों के घर के बाहर धरने प्रदर्शन किए जाएंगे।इस अवसर पर अमित गुप्ता, राकेश वोहरा, बलजीत सिंह, राकेश कपूर, जगदीश मल्होत्रा, संदीप कुमार, मंजीत सिंह,रमेश महाजन नरजीत सिंह शैली, गगनदीप, कुलवंत सिंह चावला चेयरमैन दुखनिवारण मार्किट एसोसिएशन, परमिंदर सिंह, दिलीप ग्रोवर व संजीव अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com