Saturday, April 26

लुधियाना सीआईसीयू ने स्टील की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहां पंजाब की इंडस्ट्री बंद होने के किनारे, केंद्र सरकार जल्द निकाले कोई रास्ता

लुधियाना,(अरुण जैन ,विशाल)-लुधियाना में आज चेंबर ऑफ इंडस्ट्रियल और कमर्शियल अंडरटेकिंग की आज बैठक हुई जिसमें राव मटेरियल बढ़ रही स्टील की लगातार कीमतों को लेकर विचार-विमर्श किया गया इस दौरान चेंबर के प्रधान उपकार सिंह अहूजा व जर्नल सेक्ट्री पंकज शर्मा की ओर से इंडस्ट्री को आ रही मुश्किलों को लेकर मीडिया से बातचीत की गई.इस दौरान उद्यमियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्टील मंत्री को टवीट कर स्टील से संबंधित उद्योगों को बचाने के लिए लिखा गया। उद्यमियों ने कहा कि स्टील कीमतों में जिस हिसाब से बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में आने वाले कुछ दिनों बाद इंडस्ट्री को चला पाना मुमकिन ही नहीं है। एक्सपोर्ट के आर्डरों में दामों में इजाफा नहीं हो पा रहा जबकि घरेलू बाजार में दामों में भारी बढ़ोतरी करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि एमएसएमई के साथ 11 करोड वर्कर जुड़े हुए हैं अगर इनमें से आधी इंडस्ट्री भी बंद हो गई तो करोड़ों के हिसाब से वर्कर मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे.
पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए चेंबर ऑफ इंडस्ट्रियल व कमर्शियल अंडरटेकिंग के प्रधान उपकार सिंह अहूजा ने कहा कि आज स्टील की बढ़ रही कीमतों के चलते इंडस्ट्री का बड़ा नुकसान हो रहा है उन्होंने कहा कि स्टील की कीमत बेलगाम व बीते 6 महीने से 25 से लेकर 45 फीसदी तक स्टील की कीमतें बढ़ गई हैं उन्होंने कहा कि इसका सीधा असर छोटे व बड़े कारोबारियों पर पड़ रहा है कहा कि अगर ऐसे ही हालात रहे तो इंडस्ट्री आधे से ज्यादा बंद हो जाएगी.वही सीआईसीयू के जर्नल्स सकतर पंकज शर्मा ने कहा कि सिर्फ तीन ही नहीं बल्कि और भी कच्चे माल की कीमतें बढ़ने वह सप्लाई ना होने के चलते घाटा का सामना कर रहे हैं उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि तुरंत स्टील की कीमतों पर लगाम लगाई जाए ताकि का रेट सही दाम पर मिल सके और एक्सपोर्ट ड्यूटी घटाई जाए.

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com