Saturday, April 26

मसल मीनिया राष्ट्रीय रेस्सलिंग मे लुधियाना के आशीष ने किया पहला स्थान हासिल

लुधियाना,(संजय मिका)-बेंगलुरू में आयोजित किए गए मसल मीनिया राष्ट्रीय रेस्सलिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय विजेता बनने वाले लुधियाना के आशीष को शहर पहुंचने पर सम्मानित किया गया। प्रतियाेगिता में पंजाब सहित देश के अलग-अलग राज्यों के खिलाड़ी पहुंचे थे।आशीष ने बताया कि यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता थी और अब वह अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर होने वाले मुकाबले के लिए चुने गए हैं। उन्होंने युवाओं से फालतु में पैसे बर्बाद करने की बजाय अपनी सेहत पर ध्यान देने को कहा। कहां की आजकल जो नौजवान नशे की दलदल में जा रहे हैं वह इन खेलों की तरफ ध्यान दें ताकि नशों से दूर रह सकें.दूसरी ओर आशीष के साथियों ने उस पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि यह उसकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही हमारे पंजाब के युवा खेलों की तरफ ध्यान दें ताकि वह भी नशे दूर रह सके इस दौरान गुरजीत सिंह ,सचिन राजपूत, अमित कपूर, प्रदीप ग्रेवाल, प्रदीप अप्पू, राकेश, बलविंदर सिंह, विशाल कपूर ,बंटी गिल, वरिंदर स्वामी व हरविंदर सिंह राजेश खोखर रवि बोनी आदि हाजिर है

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com