लुधियाना,(संजय मिका)-बेंगलुरू में आयोजित किए गए मसल मीनिया राष्ट्रीय रेस्सलिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय विजेता बनने वाले लुधियाना के आशीष को शहर पहुंचने पर सम्मानित किया गया। प्रतियाेगिता में पंजाब सहित देश के अलग-अलग राज्यों के खिलाड़ी पहुंचे थे।आशीष ने बताया कि यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता थी और अब वह अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर होने वाले मुकाबले के लिए चुने गए हैं। उन्होंने युवाओं से फालतु में पैसे बर्बाद करने की बजाय अपनी सेहत पर ध्यान देने को कहा। कहां की आजकल जो नौजवान नशे की दलदल में जा रहे हैं वह इन खेलों की तरफ ध्यान दें ताकि नशों से दूर रह सकें.दूसरी ओर आशीष के साथियों ने उस पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि यह उसकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही हमारे पंजाब के युवा खेलों की तरफ ध्यान दें ताकि वह भी नशे दूर रह सके इस दौरान गुरजीत सिंह ,सचिन राजपूत, अमित कपूर, प्रदीप ग्रेवाल, प्रदीप अप्पू, राकेश, बलविंदर सिंह, विशाल कपूर ,बंटी गिल, वरिंदर स्वामी व हरविंदर सिंह राजेश खोखर रवि बोनी आदि हाजिर है
Related Posts
-
लुधियाना जामा मस्जिद में काली पट्टियां बांध के जुम्मे की नमाज अदा की गई
-
लुधियाना सांस्कृतिक समागम की ओर से कॉमेडी नाटक स्टैंडअप मिस्टर खुराना का मंचन,लोगो को खूब हंसाया, इमोशनल भी किया
-
ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ‘ਚ ਚੱਲ ਰਹੀ ਕਣਕ ਦੀ ਖ਼ਰੀਦ ਸਬੰਧੀ ਖ਼ਰੀਦ ਏਜੰਸੀਆਂ ਦੇ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨਾਲ ਕੀਤੀ ਵਰਚੂਅਲ ਮੀਟਿੰਗ ਅਤੇ ਲਿਆ ਜਾਇਜ਼ਾ