- हिन्दू न्याय पीठ द्वारा सनातन धर्म के प्रचार हेतु अंकुरित बीज भविष्य में विशाल वृक्ष का रूप धारण करेगा :-स्वामी कृष्णानद जी महाराज
- हिन्दू सिख भाईचारा काल्पनिक नहीं बल्कि आत्मिक है : प्रवीण डंग
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-सनातन धर्म के प्रचार और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के उद्देश्य से हिन्दू न्याय पीठ संगठन द्वारा किदवई नगर शिव शक्ति मंदिर धर्मशाला में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से गौ रक्षक स्वामी कृष्णानंद जी महाराज आशीर्वाद देने पहुंचे मीटिंग में संगठन प्रवक्ता प्रवीण डंग संगठन के अन्य सदस्यों के साथ उपस्थित हुए।मीटिंग में संगठन का विस्तार करते हुए दीपक डंग को हिन्दू न्याय पीठ का जिला शहरी प्रधान नियुक्त किया गया और स्वामी कृष्णानंद जी महाराज और संगठन के सदस्यों द्वारा उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर स्वामी कृष्णानंद जी महाराज ने कहा कि हिन्दू समाज को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के उद्देश्य से संगठन द्वारा स्कूली बच्चों से सामूहिक श्रंखलाबद्व श्री हनुमान चालीसा जी का जो पाठ करवा कर अपनी संस्कृति के प्रति अपने धर्म से लगाव का जो बीज बोया जा रहा है जिसमे अभी तक दो लाख से भी ज्यादा बच्चे,कॉलेज स्टूडेंट जुड़ चुके है तथा भविष्य में यही बीज एक विशाल बृक्ष का रूप धारण करेगा जिसकी शाखाएं पुरे भारत बर्ष में फैलेगी तथा आने वाली पीढ़ी को अपने सनातन धर्म की संस्कृति की छाया प्रदान करेगी।उन्होंने कहा कि हिन्दू न्याय पीठ द्वारा धर्म क्षेत्र में किये जा रहे कार्य सराहनीय है जोकि भावी पीढ़ी को एक नई दिशा प्रदान करेगी। इस अवसर पर प्रवक्ता प्रवीण डंग ने कहा कि संगठन सदैव संत महात्माओं के सानिध्य में और उनके दिशानिर्देशानुसार सनातन धर्म के हितों की रक्षा और प्रसार के लिए कार्य करता आ रहा है और संगठन सनातन धर्मं के हितों की रक्षा और लम्बे समय से समाजिक मुद्दो को उठा कर अपनी समाज के प्रति जिम्मेदारी का निर्वाह करती आ रही है वहीँ देश की एकता और अखण्डता को मजबूत करने के लिए भी क्षणिक फायदों को न देख कर दूरगामी सोच को सामने रखती है और आंतकवाद के काले दौर को याद रखते हुए हमेशा यह प्रयास करती आ रही है कि सदैव हिन्दू सिख भाईचारा बना रहे। क्योंकि यह काल्पनिक नहीं बल्कि आत्मिक है और इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए संगठन द्वारा दीवान टोडरमल सेवा रसोई की शुरुआत की गई है जोकि हिन्दू सिख भाईचारे को मजबूत बनाएगी उन्होंने कहा कि अपने धर्म की रक्षा के लिए हर सनातनी को शस्त्र पूजन अनिवार्य रूप से करना चाहिए जोकि हर सनातनी की पहचान भी है। डंग ने कहा कि किसानों के आंदोलन के कारण करोड़ों रूपये का घाटा हर रोज हो रहा है और इसी के चलते होजरी व्यापार संकट में है जोकि चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि किसान तो अपनी फसले बेच कर आंदोलन पर बैठे हुए है और गेंहू की कटाई अप्रैल महीने है परन्तु होजरी व्यापार संकट में है क्योंकि आंदोलन के चलते उनका माल बाहर नहीं जा पा रहा है जिसकी संगठन निंदा करदा है उन्होंने कि अगर किसान भाई होजरी व्यापरियों के सच्चे हितैषी है तो अपने आंदोलन को अप्रैल में शुरू करें या होजरी व्यापारियों के साथ सहयोग करें तांकि उनको भी किसी भी तरह का आर्थिक हानि न हो।इस अवसर हिन्दू न्याय पीठ के नवनियुक्त जिला शहरी प्रधान प्रधान दीपक डंग ने संग़ठन को विश्वास दिलवाया की वो अपने साथियों सहित संगठन के विस्तार व् प्रचार के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे व् संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे