लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)- लुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के प्रधान हरकेश मित्तल व पदाधिकारियों द्वारा एसोसिएशन के पूर्व कैशियर नितिन बांसल के विरुद्ध एसोसिएशन के साथ धोखाधड़ी करने की कुछ माह पहले पुलिस कमिश्नर को शिकायत दर्ज करवाई थी। जोकि कमिश्नर आफिस से थाना कोतवाली सदर में एस एच ओ हरजीत सिंह और एडिशनल एस एच ओ कुलदीप सिंह पहलवान को मार्क की गई थी।परंतु राजनीतिक दवाब को लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसको लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा दुबारा पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर करवाई करने के लिए कहा।इस मौके प्रधान हरकेश मित्तल और अन्य पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि आरोपी नितिन बांसल लुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन में 1 – 1 – 2017 से लेकर 6 – 1 – 2020 तक कैशियर के पद पर विराजमान थे | नितिन बांसल ने 6 – 1 – 2020 को कैशियर के पद से इस्तीफा दे दिया | एसोसिएशन का बैंक अकाउंट पंजाब नैशनल बैंक चौड़ा बाजार स्थित शाखा में है | एसोसिएशन के नियमों के मुताबिक बैंक अकाउंट से किसी प्रकार की लेनदेन करने के लिए चैक बुक पर प्रधान और कैशियर के हस्ताक्षर जरूरी है | एसोसिएशन की बैंक अकाउंट की सभी चैक बुक नितिन बांसल के पास थी | नितिन बांसल ने एसोसिएशन को बिना बताये प्रधान के हस्ताक्षर किये हुए खाली चैक को श्री विवेकानंद स्वर्ग आश्रम के नाम दान राशि का एक लाख रूपए का चेक जारी कर दिया जो बैंक से कैश भी हो गया | जब उन्होंने बैंक से अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त की तो उन्हें इस धोखाधड़ी के बारे में पता चला | एसोसिएशन के प्रधान हरकेश मित्तल ने कहा कि नितिन बांसल ने एसोसिएशन के साथ धोखाधड़ी और फ्रॉड किया है | उन्होंने पुलिस कमिश्नर से नितिन बांसल के प्रति कानून के तहत धोखाधड़ी और 420 का केस दर्ज करने एवं एसोसिएशन के पैसे वापिस करवाने की माँग की | क्यों कि ये पैसे पदाधिकारियों व मार्किट के अन्य सदस्यों के है ।जो कि सबकी सहमति से ही खर्च किए जा सकते हैं। इस मौके पुलिस कमिश्नर ने पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि वो बिना किसी राजनीतिक दवाब के आरोपी नितिन बांसल के खिलाफ बनती करवाई करेंगे | इस अवसर पर आशीष जैन,अमित गोयल,आशीष जुनेजा,विकास मल्होत्रा राजीव मित्तल,मनोज तायल,राजिंद्र सिंह डिम्पी,रजत जलोटा आदि उपस्थित थे |
Previous Articleलुधियाना बुड्ढा नाला को साफ करने के प्रोजेक्ट पर घोटाले का आरोप