Friday, April 18

हिन्दू संगठनों ने भारत नगर चौक में हनुमान चालीसा पाठ करके जताया रोष

  • अमृतसर में श्री राम चन्द्र जी का पुतला दहन करने का मामला
  • हिन्दू संगठनों में पाया जा रहा है भारी रोष

लुधियाना (रिशव, आयुष) -कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा श्री राम चन्द्र जी का पुतला अमृतसर में दहन करने से सभी हिन्दू संगठनों में भारी रोष पाया जा रहा है उसी के चलते आज लुधियाना के हिन्दू संगठनों ने भारत नगर चौक में श्री हनुमान चालीसा का पाठ करके रोष जताया इस रोष धरने में सभी हिन्दू संगठनो में जिन्होंने इस रोष धरने का प्रयास किया श्री वरुण मेहता, रोहित साहनी , कृष्ण शर्मा, चंद्र कांत चडां, हैप्पी कालरा, रबीन्द्र शर्मा,तरुण गोयल, बाबा मीना शाह , रोहित मेहरा, रॉकी चनोरिया, मोहित राजा, नवीन चितकारा,हरकेश मितल, मोनू शर्मा,पवन बॉबी, चंद्र कालरा, बॉबी मित्तल के अलावा सभी धार्मिक गायक अपने जत्थे लेकर पहुंचे जय माँ सरस्वती वेलफेयर सोसाइटी से प्रसिद्ध धार्मिक गायक कुमार संजीव, महंत सुनील रावत जी, शिव भारद्वाज, देविन्दर भारद्वाज, भाई मुकेश जी, सोनू राजा, मोहिंदर जोशी,महंत हीरा लाल चंचल,रवि शर्मा,ने हनुमान चालीसा पड़ कर अपनी हाजिरी लगाई इसके उपरांत कुमार संजीव ने राम जी का एक सुन्दर भजन गाया “मेरे राम जी से कहियो मेरी राम राम राम “हिन्दू संगठनों ने कहा कि जब तक आरोपियों को सजा नहीं मिल जाती संघर्ष जारी रहेगा ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com