Thursday, April 24

वर्चुअल फैशन शो में मॉडल्स ने बिखेरा फैशन का जादू

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-फेस्टिवल सीजन को लेकर और फैशन के नए ट्रेंड को लेकर, माडल्स ने रैंप वाक के जरिये शोकेस किया।वर्चुअल फैशन शो का आयोजन किया। जिसमें शहर की फेमस फैशन डिजाइनर मीनाक्षी छाबड़ा द्वारा तैयार की गई फेस्टिवल कलेक्शन अलंकरण में माडल्स ने शोकेस किया। इस फैशन शो का आयोजन ईडब्ल्यू कंपनी की ओर से किया गया। अलंकरण कलेक्शन भारतीय कल्चरल पर आधारित रही जिसे हैंड वर्क के साथ तैयार किया गया। इस दाैरान ऑनलाइन ही लाेगाें की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।ड्रेसिस में साड़ी, लहंगे, गाउन कलेक्शन शामिल रही, जिसे फेस्टिवल सीजन सहित छोटे-बड़े समारोह में पहना जा सकता है।वर्चुअल चले इस फैशन शो में माडल्स का मेकअप मेकअप आर्टिस्ट श्वेता गुप्ता और प्रीति सोई ने किया। वहीं फैशन कोरयोग्राफी बिंदिया सूद द्वारा की गई। इसके अलावा म्यूजिक डीजे साहिबा, ज्वैलरी डिजाइन स्तुति अग्रवाल,  फोटोग्राफी प्रदीप आहूजा और स्टाइलिंग पलक बहल की तरफ से की गई। कोविड-19 के चलते कंपनी ने वर्चुअल फैशन शो को आयोजन किया है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com