लुधियाना (आयुष)-लुधियाना भारतीय वाल्मीकी धर्म समाज (रजि.) भावाधस-भारत और हाई टेक मीडीया वेल्फेयर सोसायटी की तरफ से 22वां राशन वितरण समारोह सिविल लाईन पिंडी दियाल धर्मशाला में आयोजन किया गया, जिस में जरूरतमंद महिलाओं को राशन प्रदान किया गया। इस अवसर पर सनील शर्मा पूर्व एस.डी.ओ, विक्की सहोता राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री भावाधस-भारत, हरजीत, रविन्द्र, सतिन्द्र बावा विशेष रूप में उपास्थित हुए। इस अवसर पर सोसाइटी के चेयरमैन अश्वनी सहोता राष्ट्रीय सर्वोच्च निर्देशक भावाधस-भारत ने कहा की पूरे विश्व मे फैली कोरोना महामारी से बचाव के लिऐ अपने-अपने घरों में रहो, मासक पहनें, बार बार हाथ धोएं और प्रशासन की तरफ से जो भी निर्देश आते है उसकी पूर्ण रूप से पालना करें। इस अवसर पर संदीप शर्मा, महेश वर्मा, गौरव मल्होत्रा, सन्नी सहोता, विक्रम, सन्नी, रजत, भीम मास्टर, सन्नी (आर.म), लालू, रमन, प्रदीप, गोम्सी रूप कला, अमित शर्मा, लक्की, राजू, हेमराज, महेंद्र, अजय गुलाटी, अलोक सेठी आदि शामिल हुए। 7 नवंबर 2020
Previous Articleरूप नगर धाधरां रोड पर करवाया गया 17वां विशाल भगवती जागरण