- बहुत संख्या में इस संस्था से जुड़ रहे संगीत कलाकार : कुमार संजीव
लुधियाना (रिशव) जय माँ सरस्वती वेलफेयर सोसाइटी 17 फरवरी को “एक शाम माँ सरस्वती के नाम “करने जा रही है उसी की तैयारीयो के संबंधी मीटिंगो का सिलसिला जारी है इसी कड़ी के तहत श्री प्रदीप चंचल और मलकीत सिंह मगा को दुगरी ओर शिमलापूरी के मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गए हैं धार्मिक गायक कुमार संजीव ने बताया कि सोसाइटी का विस्तार लगातार जारी है भारी संख्या में संगीत कलाकार हमारी संस्था से जुड़ रहे हैं महंत सुनील रावत दरिन्दर भारद्वाज पवन बॉबी मोहिंदर जोशी भाई मुकेश ने मंडल अध्यक्षो की नियुक्ति पर स्वागत करते हुए कहा हर संगीतकार को अपनी आराध्य देवी की आराधना करनी चाहिए दविंदर भारद्वाज ने सबका धन्यवाद किया