Thursday, April 24

दलित व किसान विरोध बता महिला कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ किया रोष प्रर्दशन

  • मोदी सरकार के शासन में न किसान हित सुरक्षित,न दलित और न ही बहू-बेटियां : लीना टपारिया  

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-महिला कांग्रेस ने केंद्र सरकार को दलित व किसान विरोधी करार देकर मोदी सरकार के खिलाफ रोष प्रर्दशन किया। स्थानीय समराला चौंक में एकित्रत महिला नेत्रियो व स्थानीय लोगो को संबोधित करते हुए महिला कांग्रेस अध्यक्ष लीना टपारिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब में दलित वर्ग के छात्रों के लिए वरदान साबित हो रही पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप बंद करके व किसान विरोधी कानूनों का विरोध कर रही पंजाब सरकार से बदला लेने के लिए ग्रामीण विकास फंड (आर.डी.एफ) की एक हजार करोड़ की राशि पर रोक लगाकर किसान व दलित विरोधी होने का प्रत्यक्ष प्रमाण दिया है। आर.डी.एफ फंड बंद करने से पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास रुक जाएगा और पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप  बंद होने से दलित वर्ग के छात्रों का भविष्य धुंधला हो जाएगा।  भाजपा शासित राज्यों खासकर उतर प्रदेश में दलितों की बहू-बेटियो के साथ हो रहे दुष्कर्मो पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा के रणनितिकार अपनी नाकामियां छुपाने के लिए रातों रात दुष्कर्म के बाद मौत के आगोश में गई बेटी का अंतिम संस्कार कर मां बाप को उनके अंतिम दर्शनों से भी वंचित रख कर मानवाधिक्कारों का खुला उल्लंघन कर रहे है। वहीं हरियाणा में आसामाजिक तत्व दिन दिहाड़े जबरदस्ती का विरोध करने वाली बेटियों को मौत के घाट उतार रहे हैं। इस अवसर पर अल्का मल्हौत्रा,गुरप्रीत सिद्धू, हरदीप कौर, रम्मी मूम, मनीषा कपूर,ज्योति मेहता, राज खटक,नीलू अरोड़ा, सुरिन्द्र कौर, पवन शर्मा, सुरिन्द्र गिल, आशा ठाकुर, सीमा ढांडा, सुखविन्द्र कौर, सुरेश रानी, गुलशन शर्मा, कमलेश शर्मा, मनजीत कौर, रीटा ढांडा सहित अन्य भी महिला कांग्रेस नेत्रियां उपलब्ध रही।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com