Thursday, April 17

सरकार एक सप्ताह के भीतर करेगी वन टाइम पॉलिसी की घोषणा

  • राज्य स्तरीय मीटिंग में 1 लाख व्यापार मण्डल के सदस्य बनाने का रखा लक्ष्य

लुधियाना,(संजय मिका)-पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की एक राज्यस्तरीय मीटिंग राज्य महासचिव सुनील मेहरा चेयरमैन पवन लहर की अध्यक्षता में अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट सिविल लाइन में आयोजित की गई जिसमें व्यापारिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर अपने अपने सुझाव दिए इस मौके सुनील मेहरा ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा करोना महामारी के कारण व्यापारियों का 85000 करोड़ का नुकसान हुआ। वही पंजाब सरकार की ओर से व्यापारियों को राहत देने की बजाय2012-2016 के पूरे पंजाब में 70000 वैट नोटिस जारी कर उनको तंग करना शुरू किया।जिसका पूरे पंजाब में व्यापार मण्डल ने पुरजोर विरोध किया।क्योंकि करोना महामारी के कारण व्यापारियों को सी फॉर्म मिल नहीं रहे।व्यापार मण्डल के विरोध को देखते हुए सरकार ने कुंभकर्णी नींद से जागते हुए वैट नोटिस की समय सीमा 15 दिसंबर तक करते हुए एक सप्ताह के अंदर वन टाइम पॉलिसी लागू करने का ऐलान किया।जिसकी नोटिफिकेशन अगले सप्ताह तक जारी होने की बात कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने फोन पर व्यापार मण्डल सदस्यो को दी।सुंदर नगर होजरी एसोसिएशन के महासचिव पवन मल्होत्रा ने कहा कि व्यापारी पंजाब के व्यापार की रीड की हड्डी है।अब समय आ गया है कि व्यापारी सरकार विरोधी नीतियों के खिलाफ एकत्रित हो।क्योंकि 2022 में पंजाब में चुनाव होने वाले है ।जो राजनीतिक पार्टी व्यापारी हितों की बात करेगी वहीं पंजाब में राज करेगी।कैट पंजाब अध्यक्ष हरकेश मित्तल ने कहा कि ऑनलाइन बिजनेस से खुदरा व्यापार बंदी के कगार पर खड़ा है। ऑनलाइन बिजनेस ने छोटे दुकानदार को मौत के मुंह में धकेल दिया है।सरकार को ऑनलाइन बिजनेस को बंद कर छोटे दुकानदार के बारे में सोचना चाहिए ।ऑनलाइन बिजनेस से केंद्र को आई जी एस टी मिल जाती है परंतु स्टेट को जी एस टी नहीं मिलती।जिससे स्टेट को राजस्व का भारी नुक़सान भी होता है।ऑनलाइन बिजनेस से ग्राहक मार्किट में नहीं आता वहीं दूसरी ओर बिजनेस करने वाली कंपनियों द्वाराउसको डुप्लीकेट समान मुहैया करवाया जाता है मीटिंग में सभी ने ऑनलाइन बिजनेस बंद करने की सरकार से अपील की। गुरदीप सिंह गोशा ने कहा कि करोना महामारी के दौरान सरकार ने व्यापारियों को भारी भरकम बिजली के बिल भेज कर उनकी कमर तोड दी।सरकार ने व्यापारियों से आपनी कमाई के सभी टैक्स वसूल लिए परंतु व्यापारियों के वैट रिफंड को लेकर सरकार खामोश हो जाती है क्यों व्यापारियों को आपने पैसे लेने के लिए सरकार से संघर्ष करना पड़ रहा है।रमेश गर्ग,परवीन बजाज ने कहा कि व्यापारी की कोई जाति नहीं होती।वो किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबंधित है।उसे राजनीतिक हित छोड़ कर व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए।परवीन शर्मा,परवीन गोयल ने कहा कि आज सभी राजनीतिक दल किसानी हितों की रक्षा के लिए आगे आ रहे है।जबकि किसान आंदोलन के कारण व्यापारियों का करोड़ों रुपयों का नुकसान हो रहा है।सरकार को भी किसानों की चिंता है व्यापारियों की नहीं।किसान आंदोलन के कारण आवाजाही रुकने के कारण बाहर से कच्चे माल की आपूर्ति नहीं हो रही।त्योहारी सीजन होने के कारण व्यापारियों को कुछ आशा बंधी थी।परंतु किसान आंदोलन से व्यापारियों की आशा निराशा में बदलती जा रही है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की जिम्मेवारी बनती है कि किसानों का रेल रोको आंदोलन कैसे बंद करना है क्योंकि अगर तीन दिनों के अंदर रेल रोको आंदोलन ना रुका तो इसका सबसे बुरा प्रभाव पंजाब के व्यापार पर पड़ेगा जिसका खामियाजा व्यापारियों को भुगतना पड़ेगा।मीटिंग में व्यापार मण्डल की ओर से मण्डल प्रधान नियुक्त किए गए जिसमे बनवारी हरजाई को पश्चिम,राकेश धवन को उतरी,केवल गुप्त को दक्षिण,बलजीत सिंह को केंद्रीय प्रधान नियुक्त किया गया।मीटिंग में महिंदर अग्रवाल को स्टेट सेक्टरी व अश्वनी महाजन को जिला महासचिव नियुक्त कर व्यापार मण्डल के 1 लाख सदस्य बनाने का भार सौंपा गया।मीटिंग में वरिंदर शर्मा बोबी,संजीव मल्होत्रा को मण्डल का लीगल एडवाइजर नियुक्त किया गया।मीटिंग में करोना महामारी के दौरान समाज सेवा करने वालो को मण्डल द्वारा करोना योद्धा के अवार्ड से सम्मानित भी किया गया।इस मौके प्रसिद्ध। उद्योगपति राजेश दाडा को करोना योद्धा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अश्विनी महाजन, राजन बंसल, हर्ष ग्रोवर, परमिंदर सिंह, बलजीत सिंह, राजन हंस, संजय कुमार ,प्रिंस मैनी, सुरेश मैनी, अमित गुप्ता, सुरेंद्र सूद, इंदर, सिंह सोढ़ी, बृजेश कुमार वर्मा, गोपाल भंडारी, रजनीश भाटिया, प्रेम बत्रा, हरभजन सिंह राणा, सुनील विरमानी, वेद भंडारी, प्रवीण बजाज, सुरेंद्र पाल, जसवंत सिंह छाबड़ा, बलजीत सिंह तनेजा, सुमन वर्मा, हरमिंदर टक्कर, सुरजीत सिंह, केवल गुप्ता, ललित गर्ग, दीपक अवस्थी, विपन शर्मा, प्रवीण बजाज ,, गुरचरण सिंह, गौरव कुमार, रमन गर्ग, दिलीप ग्रोवर, इंद्रपाल सचदेवा, जेपी सोढ़ी, ऋषभ अरोड़ा आदि सदस्यों ने भाग लिया

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com