Friday, April 18

श्री हिन्दू तख्त द्वारा विशाल भगवा रोष मार्च किया गया

  • खालिस्तान के बढ़ते प्रचार को रोकने के लिए सोई सरकार को जगाना जरूरी : वरुण मेहता

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-श्रीहिन्दू तख्त द्वारा आज एक विशाल भगवा रोष मार्च का आयोजन किया गया दशहरा उत्सव के दौरान अमृतसर में कुछ शरारती तत्वों द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री  रामचंद्र जी के पावन स्वरूप को जलाने के रोष स्वरूप आज श्री हिन्दू तख्त  के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता के नेतृत्व में स्थानीय सब्जी मंडी से एक भगवा रोष मार्च आरंभ कर जालंधर बाईपास चौक में जाकर उन आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत कार्यवाही करने की मांग कर प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर तख्त के कार्यकर्ताओं ने श्री हनुमान चालीसा का जाप किया व आंतकवाद मुर्दाबाद के पोस्टर पकड़े हुए थे।प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए वरुण मेहता ने कहा कि पिछले कुछ समय के दौरान पंजाब में साजिश के तहत सनातन धर्म के विरुद्ध दुष्प्रचार किया जा रहा है और दशहरा उत्सव के दौरान तो उक्त आरोपियों ने करोड़ों सनातन धर्म प्रेमियों की भावनाओं को आहत कर दिया। इसलिए पूरे समाज में भारी रोष व्याप्त है और हम सरकार से उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 302 के तहत केस चलाने की मांग करते हुए उनके साथ इस षड्यंत्र में शामिल अन्य सभी आरोपियों की भी तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हैं।मेहता ने कहा कि इस घटना से पंजाब के खुफिया तंत्र के पूरी तरह फेल होने का प्रमाण मिलता है  जबकि कुछ दिन पहले ही तरनतारन में कामरेड बलविंदर की शहादत हुई बावजूद उसके खुफिया विभाग इतने सुस्त रवैये से चल रहा है कि उन्हें इन आरोपियों की साजिश का पता ही नहीं चला। मेहता ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण बात है सनातन धर्म प्रेमियों की आस्था के आहत होने के बावजूद आज पंजाब में किसी भी राजनीतिक दल के नेता ने इस घटना के विरोध स्वरूप ना कोई प्रदर्शन किया ना कोई बयान बाजी की मेहता ने कहा कि श्री हिंदू तख्त इन आरोपियों के खिलाफ  धारा 302 के तहत कार्रवाई ना होने तक शांत नहीं होगा और जरूरत पड़ी तो लुधियाना से लेकर अमृतसर तक या चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के निवास तक सरकार जगाओ मार्च का आयोजन करेगा। मेहता ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए भी सनातन धर्म के देवी देवताओं के विरुद्ध हो रहे दुष्प्रचार को लेकर कई बार शिकायतें की गई लेकिन पंजाब सरकार व पुलिस विभाग को हिंदू समाज की शिकायतों का हल करने के लिए ना तो पंजाब सरकार के पास न ही पुलिस विभाग के पास कोई समय है। मेहता ने कहा कि पिछले तीन-चार महीनों से लगाता ही पंजाब में विभिन्न स्थानों पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा खालिस्तान के झंडे लगाए जाने अथवा दीवारों पर लिखे जाने की घटनाएं हो रही हैं लेकिन खुफिया व सुरक्षा तंत्र मूकदर्शक बना बैठा है।वरुण नेता ने कहा कि आज हमने श्री हनुमान चालीसा का जाप कर बजरंगबली से प्रार्थना की है कि वह हम पर अपनी कृपा बनाए रखें ताकि हम उनके आराध्य भगवान राम का अपमान करने वाले दोषियों को सजा दिलवा सके।इस अवसर पर जिला शहरी प्रधान रोहित शर्मा भुटटो ने कहा कि सनातन धर्म के पूजनीय देवी देवताओं का अपमान किसी को भी नही करने दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि तख्त द्वारा शहर के युवाओं को जागृत करके इस मामले को लेकर सरकार को जगाने के लिए नुक्कड़ बैठकों का आयोजन किया जा रहा है तथा जल्द ही सरकार ने हिंदू समाज की शिकायतों को गंभीरता से ना लिया तो हर गली कस्बे में सरकार के पुतले जलाए जाएंगे।इस अवसर पर के जिला प्रमुख प्रचारक शिवम कुमार ने कहा कि मोहल्ला स्तर पर भी धर्मवीर नियुक्त करते हुए युवाओं को जोड़ा जाएगा  इसके इलावा  अजय शर्मा,धीरज मिश्रा,राजन,हन्नी तुली,मनीदिवाकर,सन्नी,अमन, संदीप शिवम मनोचा, मानव चावला,सागर वर्मा व अन्य कई मौजूद थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com