Sunday, March 16

प्री करवा पार्टी में मिस रिप्सी कौर रही करवा क्वीन

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना में  ए.आर. सैनी ग्लैमर व‌र्ल्ड की रजनी सैनी की ओर से प्री करवा पार्टी का आयोजन किया गया।करवा पार्टी में रैंप पर  ट्रेडिशनल ड्रेसेज ने सोलह श्रृंगार किए महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।इस सेलिब्रेशन के दौरान जज की भूमिका सोनिया छाबड़ा, वरिदर कौर, रजनी मेहता, परविदर निशु, प्रिया शर्मा, सपना मदान ने निभाई। बतौर मेहमान कार्यक्रम में सुखविदर कौर मौजूद हुई। इस अवसर पर फन गेम्स भी खेली गई।मिस केटेगरी में रिप्सी कौर रही करवा क्वीन, फ‌र्स्ट रनरअप सहजप्रीत गिल, सेकेंड रनरअप – पूजा रही,मिसेज करवा क्वीन – प्रिया शर्मा, फ‌र्स्ट रनरअप अमरजीत कौर, सेकेंड रनरअप सोनिया रही।कृतिका आहूजा मेकअप आर्टिस्ट द्वारा विजेताओं को उपहार दिए गए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com