Saturday, April 26

शिव सेना पंजाब ने दी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी को तिरंगा यात्रा निकाल कर दी श्रदांजलि

  • देश की एकता व अखंडता के लिए दी कुबार्नी के लिए हमेशा याद रखा जाएगा- रितेश राजा

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)- पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस पर शिव सेना पंजाब में उनकी शहादत को नमन करते हुए देश की एकता व अखंडता के प्रतीक तिरंगा यात्रा निकाली। चौड़ी सडक़ शिव सेना कार्यलय से फौव्वारा चौंक कार्यलय तक निकाली यात्रा की अगुवाई शिव सेना पंजाब के प्रदेश महासचिव रितेश राजा ने की। इस दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा इंदिरा जी तेरा नाम रहेगा,भारत माता की जय की नारे लगाए गए। इस मौके अपने संबोधन में रितेश राजा ने कहा कि श्रीमति गांधी ने देश को एक सशक्त नेतृत्व प्रदान किया तथा सदैव एकता व अखंडता के लिए कार्यरत रही। उन्होंने कहा कि उन्होंने देश को विश्व भर में एक प्रतिष्ठित स्थान दिलवाया तथा सारा विश्व उनकी दूरदर्शी सोच का लोह मानता था। राजा ने कहा कि श्रीमति गांधी ने श्री दरबार साहिब से आतंकवादियों को निकालने के लिए तथा उसकी पवित्रता बहाल करने के लिए आप्रेशन ब्लू स्टार किया। जिसको लेकर कुछ सिरफिरे आतंकवादियों ने उनको उनके निवास पर शहीद कर दिया। राजा ने कहा कि इंदिरा गांधी जी के अपने शहादत का पहले भी अभास हो गया था तो उन्होंने साफ कहा कि उनके रक्त का एक एक कतरा देश की बुनियाद को मजबूत करने के काम आएगा। इस मौके पर सभी शिव सेनानियों ने उनके चित्र पर फुल मालाए अर्पित कर उनको नमन किया व कहा कि देश की एकता व अखंडता के लिए दी गई उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। इस मौके पर भन्नु परताप ,अमित कौंडल ,नितीश नारंग , पवन मान,यहांके ,गौरव शर्मा ,मनु चावला ,दलीप  ग्रोवर,मनप्रीत मोनू,परमजीत आजाद  ,मोहित आवस्ति ,संदीप जैन ,विनोद शर्मा उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com