Saturday, April 26

शहीद सुखदेव थापर ब्रिगेड एंटी टैरिरस्ट फ्रंट ने पूर्व प्रधानंमत्री इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस पर हवन यज्ञ कर फूंका आंतकवाद का पुतला

  • इंदिरा जी ने प्राण न्यौछावर कर चुकाई देश की एकता व अंखडता बरकरार रखने की कीमत : अशोक थापर

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)- शहीद सुखदेव थापर ब्रिगेड एंटी टैरिरस्ट फ्रंट और शास्त्री सेवा सोसायटी ने हवन यज्ञ कर पूर्व प्रधानमंत्री शहीद इंदिरा गांधी जी को बलिदान दिवस नमन किया। स्थानीय दरेसी मैदान के समीप स्मारक स्थल पर आयोजित हवन यज्ञ के उपरांत दोनो संगठनों के प्रतिनिधियो ने फ्रंट अध्यक्ष अशोक थापर के नेतृत्व में आंतकवाद का पुतला जलाकर इंदिरा जी की तरफ से आंतकवाद के खिलाफ जंग में स्व. इंदिरा जी की भूमिका की शब्दों में प्रंशसा की।  हिन्दू तख्त के प्रचारक वरुण मेहता,कांग्रेसी नेता गुरसिमरन सिंह मंड,सतीश सोनी,विजय वाजा, विजय शर्मा, संजीव रोशन,पप्पू,भुट्टो शर्मा,ललित वाजा,बिट्टू राजू, त्रिभुवन थापर,शमाज पंडित,पंडित रोहताश ने इंदिरा जी की शहादत को नमन किया। अशोक थापर ने आंतकवाद के काले दौर में अलगाववादियो की तरफ से बहाए हिन्दू समुदाय के हजारों निर्दोष लोगो के बहाए रक्त पर चर्चा करते हुआ कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा जी ने बल्यू स्टार आप्रेशन का फैसला लेकर देश की एकता व अखंडता को बरकरार रखा। देश की एकता व अंखडता की कीमत उन्होने प्राण न्यौछावर कर चुकाई। थापर ने केंद्र व राज्य सरकार से आग्रह किया कि वह इंदिरा जी की तरफ से देश की एकता व अंखडता के लिए दी गई शहादत का इतिहास पाठ्य पुस्तकों में शामिल करके युवा पीढ़ी को देश के लिए मर मिटने वाले महान शहीद के जीवन की जनकारी दे। देर शाम संगठन सदस्यों ने अपने-अपने घरो की छतों व चौखट पर दीप माला दिवगंत नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com