Thursday, April 24

प्रदर्शनियों के आयोजन के साथ नए टैलेंट को उभारने के लिए कई अवॉर्ड जीत चुकी हैं:- आयुषी गुप्ता

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-आर्टिस्ट आयुषी गुप्ता ने कहा कि उन्होंने अपनी यात्रा की शुरूआत 2010 मेंं आयुषि डिफाइनिंग लाईफ से की थी। जहां एक टेबल पर अपने सारे आर्टवर्क को शोकेज करके एग्जीबिशन में हिस्सा लिया था। आयुषी ने अपनी यात्रा ड्राइंग बनाकर शुरू की। जिसमें वाटर, क्लर्स, चारकोल, मुराल, कॉफी पेंटिंग सबसे ज्यादा लोगों को पसंद आती थी।उसके बाद 2013 में  लुधियाना में पहली ग्रुप एग्जीबिशन आयोजित की, जिसमें  उन सब कलाकारों को मंच प्रदान किया, जिनमें टैलेंट है। इसके साथ आयुषि डिफाइनिंग लाईफ के वेंचर में क्राफ्ट वर्क से लेकर टरूसो पैकिंग,पर्सनलाइज्ड आइटम्ज, थीम डेकोरेशंज, डेट सेटअप, मैरिज प्रोपोजल और वेडिंग इवेंटस हमने शामिल किए।
आयुषी अभी तक 18 प्रदर्शनियां आयोजित कर चुकी है। इसके साथ मुख्य अवार्ड्स में आधार फाउंडेशन की तरफ से नारी शक्ति अवाॅर्ड, इंस्पायरिंग आर्टिस्ट का अवॉर्ड शिमला में, नेशनल सुपर वुमेन अवॉर्ड चंडीगढ़ में, लीडरशिप अवॉर्ड जैसे पुरस्कार ले चुकी हैं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com