Friday, April 18

4 नवंबर को कैबिनेट मंत्री आशु के घर का घेराव करेगी अकाली दल, अनाज घोटाले का आरोप लगाकर कैबिनेट मंत्री को बर्खास्त करने व सीबीआई जांच की मांग

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-शिरोमणि अकाली दल 4 नवंबर को सुबह 11 बजे पंजाब के खाद्य एवं सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशू के लुधियाना स्थित घर का घेराव करेगी। यह ऐलान पार्टी के सीनियर नेता महेशइन्द्र सिंह ग्रेवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया। जहां विधानसभा में अकाली दल के नेता शरणजीत सिंह ढिल्लों, पूर्व स्पीकर चरणजीत सिंह अटवाल, विधायक मनप्रीत सिंह एयाली और पूर्व विधायक दर्शन सिंह शिवालिक भी मौजूद रहे।अकाली दल के नेताओं ने आरोप लगाया कि कोरोना संक्रमण के चलते लागू लॉकडाउन  के दौरान पंजाब सरकार की ओर से जरूरतमंदों को केंद्र सरकार द्वारा भेजा गया राशन नहीं बांटा गया। कांग्रेसियों के परिसरों में यह राशन मिला। इसी तरह बठिंडा में जरूरतमंदों को बांटा जाना वाला आटा खड्डे में दबा मिला, जिसके लिए सीधे तौर पर मंत्री आशु जिम्मेदार हैं। क्योंकि यह राशन केंद्र द्वारा भेजा गया था, मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जानी चाहिए व मंत्री आशु को उनके पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री के संबंध पूर्व में आतंकियों के साथ होने का आरोप भी लगाया और कहा कि 1992 में आशु का तत्कालीन एसपी द्वारा बयान दर्ज किया गया था। यहां तक कि उसने अपने रिश्तेदारों को मारने के लिए भी आतंकियों को कहा था। लेकिन अभी तक उस पर कार्रवाई नहीं हुई। वह गुड़ मंडी में हुए बम धमाके के लिए भी कथित तौर पर कसूरवार रहे हैं। इसी तरह उन्होंने कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत पर भी पोस्ट मैट्रिक एससी स्कालरशिप में हुए कथित घोटाले के लिए जिम्मेदार ठहराया।शरणजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि कांग्रेस पर एसजीपीसी पर कब्जा करने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया। जिसके द्वारा सत्कार कमेटी के रूप में बिठाए लोग सिख मर्यादा का भी उल्लंघन कर रहे हैं।जबकि चरनजीत सिंह अटवाल ने भी सम्बोधित किया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com