- सीनियर कांग्रेस नेता कुलवंत सिंह सिद्धू ने की झंडे की रस्म
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-भगवान वाल्मीकि जी महाराज के पवित्र प्रकट दिवस के संबध में बाबा साहिब दलित फोर्स व भारतीय वाल्मीकि आदि धर्म समाज (भारत) भावाआधस द्वारा आज अजयपाल दिसावर के नेतृत्व में स्थानीय किला चौंक से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिस में सीनियर कांग्रेस नेता कुलवंत सिंह सिद्धू और भाजपा एस सी मोर्चा के उपाध्यक्ष रवि बाली खास तौर पर शामिल हुए । सर्व प्रथम झंडो की रस्म स. सिद्धू और अजयपाल, बाबा साहिब दलित फोर्स के उपाध्यक्ष प्रशांत मूँग काली, संजीव सहोता (जडेजा), भावाआधस के राष्ट्रीय प्रभारी डा: जोद्धा राम ज़ख्मी,राष्ट्रीय संचालक डा:विजय दिसावर,लवलीपाल दिसावर की तरफ से निभाई गई जिस उपरांत भगवान वाल्मीकि जी महाराज की ज्योति प्रचंड की रस्म निभाई गई। इस शोभा यात्रा में हाथी -घोड़े,बैंड बाजे तथा एतेहासिक झांकीयां, प्रभु रत्नाकर जी की पालकी और भगवान वाल्मीकि जी का सुंदर रथ मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। यह शोभा यात्रा किला चौंक,नज़दीक दरेसी मैदान से शुरू होकर पुरानी सब्ज़ी मंडी,प्रताप बाज़ार,माता रानी चौंक,घंटा घर,चौड़ा बाज़ार, डिविजऩ नंबर तीन,हबीब गंज से होती हुई घाटी मोहल्ला जाकर संपन्न हुई जहाँ इलाका निवासियों की तरफ से शोभा यात्रा का दिल की गहराईयों से स्वागत किया गया ।यह शोभा यात्रा जिस -जिस बाज़ार और इलाके से गुजऱी शहर निवासियों की तरफ से फूलों की वर्षा करके शोभा यात्रा का स्वागत किया गया और जगह -जगह पर फल,कुल्चे -छोले सहित अलग -अलग तरह का लंगर लगाया गया। कोरोना के बचाव की जारी हिदायतों की पालना करते हुए संगठन की ओर से मास्क और सेनिटाईजऱ भी वितरित किए गए । संगठनों के नेताओं एवं मुख्य अतिथियों की तरफ से प्रभु वाल्मीकि जी माहराज के चरणों में सर्बत के भले की प्रार्थना की गई व देश के लिए अमन -शान्ति की भी प्रार्थना की गई। इस दौरान घावरी परिवार की तरफ से जल की सेवा की गई थी। इस मौके कुलवंत सिद्धू,रवि बाली,डा विजय दिसावर,डा जोद्धा राम ज़ख्मी,लावलीपाल दिसावर, अजयपाल दिसावर,प्रशांत मूँग आदि ने कहा कि सभी देश वासियों को भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं पर अमल करना चाहिए और महारामायण योगविशिष्ट की शिक्षा और प्रचार के लिए प्रण ले कर घर -घर तक पहुँचना समय की माँग है। उन्होंने समाज के नौजवानों से यह भी अपील की, कि वह उच्च शिक्षा हासिल करके उच्च पदों को संभाल कर समाज में अपना और अपने परिवार का नाम रौशन करें । इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त जितेंद्र बाली,गुलाब सिंह बिरला,आदित्त लवण,शंकर टांक,जोगिंद्र पाल पांडे,जगतार सिंह सभ्रवाल,योगराज,राजकुमार बिडलान,हैपी राणा,राजवीर चौटाला,प्रिंस अटवाल,धर्मेंद्र शिमलापुरी,विजय केसला,सोनू धवन,अजय सिरसवाल,बिन्द्र सिरसवाल,विजय पहलवान,पप्पू शिमलापुरी,जितेंद्र जवद्दी,संजय दिसावर,अंकुर कनौजिया,मक्खन निगम व अन्य हजर थे ।