Thursday, April 17

इम्पीरियल गलिट्स द्वारा मिस्टर, मिस एंड मिसेज इंडिया-2020 की सक्सैस व करवाचौथ पार्टी में दिखे फैशन के जल्वे

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-इम्पीरियल ग्लिट्ज की सुरुचि दीवान की ओर से फिरोजपुर रोड के एक रेस्तरां में ऑनलाइन करवाए गए इम्पीरियल गलिट्स मिस्टर, मिस एंड मिसेज इंडिया-2020 की सक्सैस व करवाचौथ पार्टी का आयोजिन किया गया।  इस दौरान मंच में रैंप वॉक के साथ ही दिखे फैशन के जल्वे और महिलाओं व युवतियों ने डांस कर मनाया सफलता का जश्न।  इस दौरान मिस वैश्नवी सिंह को मिस इंडिया यूनिवर्स-2020, नाम्या महाजन को मिस इंडिया व‌र्ल्ड-2020 का टाइटल दिया गया। मिसेज इंडिया-2020 का टाइटल सोनिया आहलुवालिया, मिसेज इंडिया व‌र्ल्ड-2020 का टाइटल सीमा रानी को दिया गया। क्वीन आफ पंजाब-2020 का टाइटल सुखविदर कौर और सोनिया मोदगिल को मिसेज लुधियाना-2020 का टाइटल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एंकरिग सिदक सलूजा ने की। चीना अरोड़ा और दीप सिद्धू को करवाचौथ प्रिसेज और रेणु सूरी को करवाचौथ क्वीन-2020 का टाइटल दिया गया। कार्यक्रम में प्रभजोत कौर, रिप्सी कौर, सोनिया चंदोक इत्यादि मौजूद रहीं। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com