
- संस्था की तरफ से समय-समय पर किये जाते हैं लोक भलाई के कार्य: मनमोहन कुमार
लुधियाना (रिशव )साड़ी आवाज नवी सोच संस्था की तरफ से चोथा विशाल भगवती जागरण वार्ड नं 57 के रंजीत पार्क में बड़ी धूमधाम और श्रद्धा पूर्वक करवाया गया संस्था की ओर से कोविड महामारी के चलते सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल रखा गया पंडित मनी शर्मा ने संस्था के सदस्यों से पूजन करवाया धार्मिक गायक सोनू राजा ने माँ भगवती का गुणगान किया समाज सेवक मुकेश वर्मा ने माँ भगवती को चुनरी भेट की राजेश लकी संजय मिका ने ज्योति प्रचंड की संस्था के अध्यक्ष श्री मनमोहन कुमार ने बताया कि संस्था की ओर से समय -समय पर लोक भिलाई के कार्य किए जाते हैं इस अवसर पर रॉबिन सिंगला राज कुमार मन्नू देवी चंद जी दीपक सन्नी अमन कुमार शरणजीत सिंह मिडा और मोहल्ला निवासियों ने मिल कर आरती की और क॓जक पूजन करके प्रसाद बांटा गया ।