
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना के गुरु नानक देव भवन में आयोजित त्रिनाद म्यूजिकल इवेंट शो में कथक रॉकर्स कुमार शर्मा की तरफ से मंच पर लाइव डांस पेश किया गया। इसमें स्वर, लय और ताल तीनों का संगम देखने को मिला। दो घंटे के इस शो में दो भाग देखने को मिले। पहले भाग की शुरुआत शुद्ध कथक के साथ हुई, जिसमें धमार ताल भी देखने को मिला। इसके बाद मेघ राग में ठुमरी और बाद में द्रुत लय प्रस्तुत किया गया। दूसरे भाग में बालीवुड गायन और कथक फ्यूजन का संयोजन प्रस्तुत किया गया। शो में थ्री डी और विजुअल इफेक्ट पर भी देखने को मिले।कथक फ्यूज़न के लिए जाने जाते कथक रॉकर्स की तरफ से भारत की संस्कृति को दर्शया गया।शो में जयंत पटनायक ने ताल और रिशव शर्मा ने स्वर का साथ दिया। उन्होंने बताया कि वह जुलाई महीने से इस शो की तैयारी कर रहे थे,जिसके लिए उन्होंने पूरी मेहनत की।शो में उनके साथ जज़िम शर्मा,देवेंद्र पाल सिंह, मोहन साहिल ने गायकी की।अन्य कलाकारों में कथक राकर्स राहुल शर्मा, इशिका, शम्मी कुमार, शिवानी शर्मा, राशि नरूला, मृदुल राजपाल और अनमोल सूद शामिल थे। उन्होंने अपने कार्यक्रम की सफलता पर खुश्बू शर्मा और शोभन्य कला केंद्र का और किशोर लाइट साउंड के राहुल कनोजिया का धन्यवाद किया।