Monday, May 20

कोरोना महामारी लॉकडाउन के बाद श्री राधा गोविंद संकीर्तन मंडल का प्रथम हरिनाम संकीर्तन का आयोजन

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-कोरोना महामारी लॉकडाउन के चलते पिछले लंबे समय से हर तरह के धार्मिक आयोजनों पर रोक लगाई लगाई गई थी। अब पंजाब सरकार की ओर से धार्मिक आयोजनों की इजाजत दे दी गई है।श्री दण्डी स्वामी जी महाराज और श्री राधा गोविंद सरकार जी की कृपा से श्री राधा गोविंद संकीर्तन मंडल  (सेवक सिद्ध पीठ) की ओर से प्रथम साप्ताहिक हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। विशेष रुप से हरिनाम संकीर्तन का आयोजन दुर्गापुरी बड़ी हैबोवाल में किया गया। बस्सी   परिवार द्वारा श्री ठाकुर जी का पूजन किया गया।संकीर्तन की शुरुवात गणेश वंदना एवं ‘हरे कृष्ण हरे राम’ महामंत्र जाप से की गई। मंडल के केशव जोशी, विशाल अरोड़ा, मुनीश बस्सी और राहुल बस्सी द्वारा श्री ठाकुर जी के मधुर भजन गाए गए।भजन:-” मैनू तेरे जेहा सोहना होर लब्दा नहीं, बैठी रहवा तेरे कोल दिल राजदा नहीं”,”ओ मेरे बांके बिहारी सरकार कि तुम बिन रहा नहीं जाए”,”हम तेरे दर पर आए दीवानों की तरह”,”माँ दे चरणां च बै के भरो हजारी माँ ने तकिया ते क़िस्मत बदल जाएगी”,”निकलेगा तेरी भक्ति का परिणाम तेरे घर भी आएंगे घनश्याम, राधे राधे बोल श्याम आएंगे,आएंगे श्याम आएंगे”,”बरसाने की गलियों की,जब याद सताती है, ऐसा मुझे लगता है,जैसे श्री जी बुलाती है”,” आदि भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।संकीर्तन में विशेष रुप से श्री ठाकुर जी का भव्य दरबार सजाया गया जो कि देखने योग्य था। मंडल के केशव जोशी ने कहा काफी समय के बाद श्री ठाकुर जी की कृपा से हरिनाम संकीर्तन आरंभ हुए हैं और हम इसी तरह श्री ठाकुर जी को प्रार्थना करते हैं कि  विश्व में फैली कोरोना महामारी से जल्दी हमें निजात मिले और हम इसी तरह श्री ठाकुर जी का गुणगान करते रहे और उन्हें रिझाते रहे।संकीर्तन के बाद श्री ठाकुर जी को भोग लगाकर आरती की गई। इस अवसर पर प्रवीण शर्मा,  संजय वर्मा, दिलप्रीत कालड़ा, माधव कालड़ा, मनीष वशिष्ठ, विशाल ढल, विशाल वशिष्ठ, कृष्ण ढल, राहुल ढल,राहुल वर्मा, हनी सिक्का, अशोक सिक्का, बोबी मक्कड़, राजीव खोसला,रजत अरोड़ा,सौरभ क्वात्रा, सुरिंदर नारंग आदि उपस्थित हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com