Saturday, April 26

सांसद मनीष तिवारी ने सिविल अस्पताल में आईसीयू का किया लोकार्पण

  • गंभीर मरीजों को अब बाहरी जिलों में रेफर करने की नहीं पड़ेगी जरूरत

नवांशहर, (ब्यूरो)- नवांशहर निवासियों की लंबे समय से चल रही मांग को पूरा करते हुए सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा आज जिला अस्पताल नवांशहर में आईसीयू का लोकार्पण किया गया। विधायक नवांशहर अंगद सिंह, विधायक बलाचौर चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर जिला योजना कमेटी के चेयरमैन सतवीर सिंह पल्लीझिक्की, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, डिप्टी कमिश्नर डॉ शेना अग्रवाल और एसएसपी अलका मीना की उपस्थिति में आईसीयू लोगों को समर्पित करते हुए सांसद तिवारी ने कहा कि नवांशहर में काफी समय से आईसीयू की कमी पेश आ रही थी, जिसे आज पूरा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह सुविधा मिलने से अब गंभीर हालत में जिले के गंभीर मरीजों को अन्य जिलों में रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आईसीयू में वेंटीलेटर, पाइप पैप मशीन, हाईफ्लोर नोजल ऑक्सीजन मशीन इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है इस दौरान उनके द्वारा एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को भी झंडी दिखाई गई।
डिप्टी कमिश्नर डॉ शेना अग्रवाल ने इस अवसर पर बताया कि सांसद मनीष तिवारी द्वारा अपने सांसद कोटे से सिविल अस्पताल नवांशहर को 25 लाख रुपए के फंड से मेडिकल उपकरण मुहैया करवाए गए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से जिलावासियों को यह सुविधा मुहैया करवाने के लिए उनका धन्यवाद किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जनरल आदित्य उप्पल, एसडीएम नवांशहर जगदीश सिंह जोहल, मार्केट कमेटी के चेयरमैन चमन सिंह भान माजरा, तहसीलदार कुलवंत सिंह, डीआईओ डॉ दविंदर ढांढा, एसएमओ डॉ हरविंदर सिंह, जोगिंदर सिंह बगोरा, बलबीर सिंह बरनाला, सुरेंद्र सिंह राणा, डॉ कमलजीत लाल, डॉ सरताज सिंह, चेतराम रतन, रमन ओमट, प्रवीण भाटिया, जोगिंदर सिंह शोकर, बोबी तनेजा, राकेश कुमार हैप्पी इत्यादि मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com