Friday, April 18

मिशन स्माइल की तरफ से बांटा गया जरूरी सामान

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना मिशन स्माइल की टीम ने गुरु अमरदास अपाहिज आश्रम में दशहरा पूर्व मनाया गया ।इनकी पूरी टीम ने मिल कर कपड़े और खाने का सामान बांटा।वहां 200 मेंबर्स हैं जो कि शारीरिक तौर पर ठीक नहीं हैं।मिशन स्माइल के प्रेसिडेंट सोनिया छाबरा का कहना है कि हमें सभी त्योहार और जन्मदिन मनाने चाहिए। सभी मेंबर्स ने पूरा योगदान दिया इस अवसर पर उनके साथ मंजू सेठी, इंद्रजीत और सुरेश पाल और श्री जी ने साथ दिया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com