Friday, March 21

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान चंद्रशेखर आजाद पर हुए कातिलाना हमले कि राजीव कुमार लवली की ओर से कड़ी निंदा

  • चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले की करवाई जाए न्यायिक जांच-राजीव कुमार लवली
  • आजाद समाज पार्टी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार लवली ने बुलंदशहर पुलिस के रवैए पर भी उठाए सवाल

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-आजाद समाज पार्टी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार लवली ने गत दिवस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद पर बुलंदशहर में हुए कातिलाना हमले की कड़े शब्दों में निंदा की, उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां वह समाज विरोधी लोग देश का माहौल खराब करने की साजिश रच रहे हैं, इसी वजह से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर आजाद पर बुलंदशहर में उस वक्त गोली चलाई गई जब वह एक बड़ी रैली को संबोधित करने के बाद वापस आ रहे थे, राजीव कुमार लवली ने कहां के इतना बड़ा हमला होने के बाद पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी रही, और हमले को नजरअंदाज करके आधिकारिक तौर पर यह बयान दिया कि किसी तरह की कोई गोली नहीं चली, उन्होंने बोला कि पुलिस का यह रवैया बेहद ही निंदनीय है। श्री राजीव कुमार लवली ने कहा कि आज देश की अखंडता को आपसी भाईचारे को खत्म करने के लिए कुछ देश और समाज विरोधी ताकतें ऐसे कार्य कर रही हैं, उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आजाद पर इतना बड़ा हमला होता है और पुलिस इस मामले में चुप रहती है और हमले के बाद बुलंदशहर पुलिस बोलती है कि किसी तरह की कोई गोली नहीं चली उन्होंने कहा कि पुलिस कैसे बिना तफ्तीश इतना बड़ा बयान दे सकती है, आजाद समाज पार्टी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार लवली ने कहा कि देश विरोधी ताकतें देश में अराजकता का माहौल पैदा करने की फिराक में है जिन को किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जाएगा उन्होंने साफ कहा कि इस मामले की जांच करवाई जाए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए उन्होंने कहा कि श्री चंद्रशेखर आजाद दलित समाज की आशा की किरण है दलित नौजवान उनको अपना आदर्श मानता है और वह दलितों के हित की लड़ाई लड़ रहे हैं ऐसे में अगर उन पर ऐसे हमले होंगे तो दलित भी चुप नहीं होंगे।इस अवसर पर पूर्व विधायक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय राजनीतिक सलाहकार शिंगारा राम सहूंगडा, मालवा जोन के इंचार्ज एडवोकेट इंदरजीत सिंह, एडवोकेट राहुल सिंह, कुंवर जगवीर सिंह, पूर्व ब्लाक समिति मेंबर मोहन विरदी, समृती, कुलवंत सिंह पूर्व सरपंच, भीम आर्मी अथवा अन्य आज़ाद समाज पार्टी के मेंबर एवं लीडरों ने भी इस हमले कि सख्त शब्दों में निंदा की।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com