Friday, April 18

संत मुनियो ने सत्संग कर मनाया विजयदशमी का पर्व

लुधियाना न्यूज वेव्स (रिशव,आयुष) -स्वामी दयानंद सरस्वती जी महाराज की अध्यक्षता में श्री बांके बिहारी मंदिर कुंदनपुरी में संत समारोह और संतों के प्रवचन हुए इस मौके पर श्री राज राजेश्वरी जी महाराज साध्वी लता जी महाराज पूज्य भास्कर नाथ जी महाराज पूज्य हरीश पुरी जी महाराज आदि संत उपस्थित हुए भाई सुनील रावत ने भजन गाते हुए कहा मिलती है साधुओं की संगत कभी-कभी चढ़ती है मन परिणाम की रंगत कभी-कभी आए हुए संतों ने भगवत चर्चा की और मिलकर के इस बात पर जोर दिया कि विजयदशमी के पर्व पर बुराई की अच्छाई की जीत है और जो ₹1 भटका हुआ रावण है उसको राम रूपी मती से ही समझाया जा सकता है बाद में संतों का भोजन और भंडारा भी वितरित हुआ

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com