
- कन्या और स्त्री शक्ति का सम्मान करना ही नवरात्रि पूजन का असली महात्म्य है :- अशोक जैन
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)- सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर हैबोवाल जोशी नगर में प्रधान अशोक जैन की अध्यक्षता में कंजक पूजन का आयोजन किया गया। कोविड-19 के चलते मंदिर प्रांगण में सामान्य रूप से कन्या पूजन का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रधान अशोक जैन ने कहा कि मंदिर में पूर्ण विधि विधान के साथ नवरात्रों के नौ दिनों में शैलपुत्री,ब्रह्मचारिणी,चन्द्रघंटा,कूष्माण्डा,स्कंदमाता,कात्यायनी,कालरात्रि,महागौरी,सिद्धिदात्री आदि मां के नौ स्वरूपों की पूजा की गई और नौवीं को कंजक पूजन किया गया है।मंदिर में विधिविधान के साथ कंजकों का पूजन किया गया कंजकों के पैर धोये गए,चुनरी,तिलक कर मौली बाँध कर उनकी पूजा की गई व् उन्हें मंदिर कमेटी द्वारा उपहार देकर आशीर्वाद लिया गया।कंजक पूजन से पूर्व संध्या पर प्रधान अशोक जैन की अध्यक्षता में संजय गुप्ता,ज्योति गुप्ता,अनु अग्रवाल,वंदना,अंकित,सार्थिक,मेघा,कोनिका परिवार द्वारा महाचण्डी हवन यज्ञ कराया गया व् प्रातः कंजक पूजन में सेवा की गई।इस अवसर पर प्रधान अशोक जैन ने कहा कि नवरात्र में सप्तमी तिथि से कन्या पूजन शुरू हो जाता है और इस दौरान कन्याओं को घर बुलाकर उनकी विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है. दुर्गाष्टमी और नवमी के दिन इन कन्याओं को नौ देवी का रूप मानकर इनका स्वागत किया जाता है. माना जाता है कि कन्याओं का देवियों की तरह आदर सत्कार और भोज कराने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को सुख समृधि का वरदान देती हैं.इस अवसर पर सेवक अनुज मदान ने कहा कि सोशल साईट पर विश्व शान्ति के लिए संध्या चौंकी का आयोजन प्रधान अशोक जैन की अध्यक्षता में निरन्तन रूप से जारी है जिनमें मुख्य रूप से भजन गायक आशीष नारंग (लुधि:पंजाब),सुष्मा शर्मा (लुधि:पंजाब),कन्हैया चंचल(लुधियाना )वृज मोहन शर्मा (जालंधर,पंजाब)ने अपने भजनों के माध्यम से पवित्र दरबार का ध्यान करते हुए हाजिरी लगाई।उन्होंने कहा कि मंदिर द्वारा विश्व शान्ति के लिए सोशल साईट पर हर रोज सांय 8 बजे मंदिर के पेज और सेवक अनुज मदान के फेसबुक आईडी से संध्या चौंकी का आयोजन जारी रहेगा।