लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना में धर्म और विरसा क्लब टीम की ओर से दशहरा मेला के उपलक्ष्य में एक मीटिंग का आयोजन किया गया और मीटिंग को संबोधित करते क्लब के प्रधान स्वरूप सिंह मथारू और चेयरमैन इंदरप्रीत सिंह टीवाना ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण दशहरा मेला सरकार की आदतों के मुताबिक ही मनाया जाएगा और पिछले कई सालों से प्रताप चौक के नजदीक हमारे क्लब की ओर से दशहरा मेला मनाया जाता है।इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए हमने एंट्री पॉइंट पर सैनिटाइजर मास्क और थर्मल स्कीनिंग का खास प्रबंध किया है और दशहरे मेले में किसी भी प्रकार की कोई रेहड़ी फड़ी और झूले नही लगाए जाएंगे।इस मौके पर सबसे पहले राम दरबार अजीत किया जाएगा उसके उपरांत अच्छाई और बुराई का प्रतीक रावण दहन की रसम की जाएगी।इस मौके पर रणजीत सिंह मथारू,बलविंदर, सुरजीत सिंह,नवसेन,जगदीप सिंह रिंकू,राजेंद्र सिंह सेस,दलजीत सिंह बब्बू,मनोज शर्मा और संजीव आदि उपस्थित रहे।
Related Posts
-
लुधियाना सांस्कृतिक समागम की ओर से कॉमेडी नाटक स्टैंडअप मिस्टर खुराना का मंचन,लोगो को खूब हंसाया, इमोशनल भी किया
-
ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ‘ਚ ਚੱਲ ਰਹੀ ਕਣਕ ਦੀ ਖ਼ਰੀਦ ਸਬੰਧੀ ਖ਼ਰੀਦ ਏਜੰਸੀਆਂ ਦੇ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨਾਲ ਕੀਤੀ ਵਰਚੂਅਲ ਮੀਟਿੰਗ ਅਤੇ ਲਿਆ ਜਾਇਜ਼ਾ
-
ਟਰੈਫਿਕ ਪ੍ਰਬੰਧਨ ਨੂੰ ਵਧੀਆ ਕਰਨ ਲਈ ਪੁਲਿਸ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨੇ ਵੇਰਕਾ ਮਿਲਕ ਪੁਆਇੰਟ ਨੇੜੇ ਈ.ਆਰ.ਵੀ ਹੱਟ ਦੇ ਆਉਣ ਵਾਲੇ ਪੁਆਇੰਟ ਦਾ ਨਿਰੀਖਣ ਕੀਤਾ