Thursday, April 24

धर्म और विरसा क्लब टीम की ओर से दशहरा मेला सादगी के साथ मनाया जाएगा

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना में धर्म और विरसा क्लब टीम की ओर से दशहरा मेला के उपलक्ष्य में एक मीटिंग का आयोजन किया गया और मीटिंग को संबोधित करते क्लब के प्रधान स्वरूप सिंह मथारू और चेयरमैन इंदरप्रीत सिंह टीवाना ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण दशहरा मेला सरकार की आदतों के मुताबिक ही मनाया जाएगा और पिछले कई सालों से प्रताप चौक  के नजदीक हमारे क्लब की ओर से दशहरा मेला मनाया जाता है।इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए हमने एंट्री पॉइंट पर सैनिटाइजर मास्क और थर्मल स्कीनिंग का खास प्रबंध किया है और दशहरे मेले में किसी भी प्रकार की कोई रेहड़ी फड़ी और झूले नही लगाए जाएंगे।इस मौके पर सबसे पहले राम दरबार अजीत किया जाएगा उसके उपरांत अच्छाई और बुराई का प्रतीक रावण दहन की रसम की जाएगी।इस मौके पर रणजीत सिंह मथारू,बलविंदर, सुरजीत सिंह,नवसेन,जगदीप सिंह रिंकू,राजेंद्र सिंह सेस,दलजीत सिंह बब्बू,मनोज शर्मा और संजीव आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com