Thursday, April 24

कैप्टन सरकार प्रवासी भाईचारे के हितों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है : मुहम्मद गुलाब

  • ग्यासपुरा में प्रवासी परिवारों को बांटे स्मार्ट कार्ड 

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-कई वर्षों से अपना राज्य छोड़ कर पंजाब में बसे कई प्रवासी परिवार ऐसे थे जो पंजाब सरकार द्वारा मिल रहे मौलिक अधिकारों और सुविधाओं से वंचित थे जिसपर संज्ञान लेते हुए मुहम्मद गुलाब (वाईस चेयरमैन बैकवर्ड क्लासेस लैंड डेवेलपमेंट एंड फाइनेंस कॉर्पोरेशन पंजाब सरकार )प्रवासी भाईचारे के अधिकारों के लिए आगे आये और अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए तनदेही के साथ अनेक कार्य किये जिसके चलते सुरजीत सिंह नगर,ग्यासपुरा में प्रवासी भाईचारे को स्मार्ट कार्य बांटे।स्मार्ट कार्ड बांटने का आयोजन डिपो होल्डर सुरिंदर कुमार की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मुहम्मद गुलाब मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उनके साथ इस अवसर पर  इंस्पेक्टर इंचार्ज मंजित सिंह सचदेवा ,ए.एफ.एस.ओ  जसविंदर सिंह ,मोहम्मद जहांगीर ,प्रमोद चौभे,मनी पांडेय,गगन अरोड़ाआदि पहुँचे।इस अवसर पर मुहम्मद गुलाब ने कहा कि पंजाब के मुख्यमन्त्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा जब से उनको (वाईस चेयरमैन बैकवर्ड क्लासेस लैंड डेवेलपमेंट एंड फाइनेंस कॉर्पोरेशन पंजाब सरकार ) की जिम्मेदारी सौंपी गई है उनका एक ही उद्देश्य है प्रवासी भाईचारे को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना जिनपर उनका मौलिक अधिकार बनता है और इस उद्देश्य की पूर्ति कोविड 19 के आगमन दौर में भी उन्होंने अपनी बनती जिम्मेदारी पूरी तनदेही के साथ निभाई और भविष्य में भी निभाते रहेंगे।मुहम्मद गुलाब ने कहा कि इस कार्य में कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु का पूर्णत सहयोग रहा है जिनकी बदौलत उनके इस लक्ष्य की पूर्ति हो रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की कैप्टन सरकार जनता की अपनी सरकार है और उनके हितों की रक्षा के लिए जनता के साथ कंधे से कंधा मिला कर चल रही है और आज केंद्र सरकार द्वारा पारित काले कृषि कानून के विरोध में कैप्टन सरकार किसानो के साथ है ठीक उसी तरह कैप्टन सरकार प्रवासी भाईचारे के मौलिक अधिकारों के लिए भी वचनबद्ध है क्योंकि कैप्टन सरकार प्रवासी भाईचारे को बिना किसी भेदभाव के अपना अभिन्न अंग मानती है. 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com