Thursday, April 24

लुधियाना में बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाकर चलती कार में महिला से बलात्कार, पुलिस केस दर्ज, दो काबू

  • पहले युवक, उसके दोस्त व महिला ने अहाते में बैठकर शराब पी थी

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना में एक महिला को जन्मदिन की पार्टी के बहाने एक होटल के निकट बुलाकर चलती कार में सारी रात उसके साथ बलात्कार करने की घटना सामने आई है।लुधियाना में युवक के दोस्त का बर्थडे था। बर्थडे पार्टी में जाने के लिए युवक ने अपनी एक महिला मित्र को भी बुलाया। इसके बाद युवक, उसके दोस्त व महिला ने अहाते में बैठकर शराब पी। जब नशे ही हालत में वह घर जाने लगे तो कार में युवक ने महिला से दुष्कर्म किया, जबकि उसका साथ सड़कों पर कार दौड़ाता रहा। दुष्कर्म के बाद युवकों ने महिला को अहाते के बाहर फेंक दिया।  महिला ने इस संबंध में सराभा नगर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है.  जिन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच जारी है। एसएचओ मधु बाला ने कहा कि आरोपितों की पहचान बीआरएस नगर निवासी रोहित कुमार तथा न्यू राजगुरु नगर निवासी प्रशांत शुक्ला के रूप में हुई।  महिला के मुताबिक उसकी प्रशांत शुक्ला के साथ 6-7 साल पुरानी दोस्ती है। बुधवार को उसे प्रशांत का फाेन आया कि उसके दोस्त का जन्मदिन है। दोस्त की जन्मदिन की खुशी में पार्टी करनी है। उसने महिला से केजी होटल के पास शराब के ठेके के बाहर आकर मिलने के लिए कहा।महिला ने बताया कि वह पार्टी में जाने के लिए राजी हो गई। रात 9.30 बजे वह केजी होटल के पास पहुंच गई। इसके बाद तीनों ने शराब के अहाते में बैठकर शराब पी। रात 11.30 बजे वह कार से घर की ओर लौटने लगे। इसी दौरान कार में प्रशांत ने कार में ही उससे दुष्कर्म किया, जबकि रोहित कुमार गाड़ी चलाता रहा। महिला के मुताबिक उसके विरोध करने पर प्रशांत शुक्ला ने उसे तड़के 3 बजे अहाते के बाहर धक्का मारकर गिरा दिया। एसएचओ मधु बाला ने कहा कि दोनों आरोपितों का अदालत में पेश करके एक दिन का रिमांड लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com